हुंडई मोटर ग्रुप ने टॉप-3 EV निर्माता क्लब में शामिल होने की बनाई योजना
हुंडई मोटर ग्रुप इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार में पकड़ मजबूत करने के लिए बड़े कदम उठा रही है। कंपनी ने इस दशक के अंत तक दुनिया की शीर्ष-3 EV निर्माता बनने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए ग्रुप में शामिल हुंडई, किआ और जेनेसिस EVs की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन में तेजी ला रही हैं। हुंडई मोटर ग्रुप ने 2030 तक 18.2 अरब डॉलर (करीब 1,493 अरब रुपये) के निवेश की योजना बनाई है।
2030 तक EVs की 36 लाख यूनिट्स उत्पादन का लक्ष्य
ऑटोमोटिव न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरियाई कंपनी का लक्ष्य EV निर्माताओं के शीर्ष-3 क्लब में प्रवेश करना है। EV क्लब का नेतृत्व वर्तमान में टेस्ला कर रही है। इसके बाद के स्थानों के लिए हुंडई, फोर्ड, GM, फॉक्सवैगन और मर्सिडीज जैसी कंपनियां प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। हुंडई की 2030 तक EVs का वार्षिक उत्पादन 36 लाख यूनिट्स तक पहुंचाने की योजना है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपना इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर (e-GMP) प्लेटफॉर्म भी तैयार किया है।