टेस्ला की कारें सबसे ज्यादा हुई रिकॉल, जानिए अध्ययन में और क्या हुआ खुलासा
क्या है खबर?
लग्जरी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला अब सबसे ज्यादा रिकॉल किए जाने वाला कार ब्रांड भी बन गया है।
आईसीकार्स के एक अध्ययन के अनुसार, टेस्ला की कारें जैसे मॉडल 3, मॉडल Y, मॉडल S और मोडX टॉप 4 सबसे अधिक वापस बुलाये गए कार मॉडल हैं।
पोर्श पनामेरा दूसरी सबसे अधिक 61 बार रिकॉल की गई कार है।
अध्ययन में लेक्सस, मर्सिडीज-बेंज और टोयोटा को वैश्विक स्तर पर सबसे कम रिकॉल किया गया कार ब्रांड बताया है।
अध्ययन
30 साल के जीवनकाल में कार औसतन 4 बार होती है रिकॉल
अध्ययन में 30 साल के जीवनकाल के दौरान सबसे अधिक और सबसे कम रिकॉल की गई कारों के बारे में पता लगाया गया।
आईसीकार्स के कार्यकारी विश्लेषक कार्ल ब्राउर ने कहा है कि लेक्सस NX 300h और निसान 370Z 1-1 बार वापस बुलाई गईं, जबकि टेस्ला के 4 मॉडल्स, पोर्शे की एक और फॉक्सवैगन की 2 कारों को 20-62 बार रिकॉल किया गया।
बता दें, कार को उसके 30 साल के जीवनकाल में औसतन 4 बार वापस बुलाया जाता है।