
टेस्ला मॉडल 3 इलेक्ट्रिक कार इस देश में हुई काफी सस्ती, जानिए अब कितनी है कीमत
क्या है खबर?
अमेरिका में कर छूट और फेडरल क्लीन व्हीकल छूट के बाद टेस्ला मॉडल 3 देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार बन गई है।
कैलिफोर्निया की कुछ जगहों पर तो इसकी कीमत मैन्युफैक्चरर्स सजेस्टेड रिटले प्राइस (MSRP) के आधे से भी कम हो सकती है।
इसके बेस रियर-व्हील-ड्राइव मॉडल 3 की कीमत 40,240 डॉलर (करीब 33.23 लाख रुपये) से शुरू होती है।
एलन मस्क की कंपनी की इस EV की कीमत छूट के बाद 19,830 डॉलर (करीब 16.37 लाख रुपये) है।
खासियत
टेस्ला मॉडल 3 देती है 423 किलोमीटर की रेंज
टेस्ला मॉडल 3 सिंगल और डुअल मोटर सेटअप दोनों में आती है।
इसका बेस वेरिएंट एक बार फुल चार्ज किए जाने के बाद 423 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।
यह कार 6 सेकेंड से भी कम समय में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
हालांकि, इस इलेक्ट्रिक कार का टॉप वेरिएंट सिंगल चार्ज में 586 किलोमीटर तक की रेंज देता है और महज 3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।