टेस्ला भारत में इलेक्ट्रिक कारें असेंबल करेगी- रिपोर्ट
दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला के भारत में कारोबार शुरू करने की चर्चा दिनों-दिन जोर पकड़ती जा रही है। मिंट की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क की कंपनी देश में इलेक्ट्रिक कारों को असेंबल करने और स्थानीय डीलरशिप के माध्यम से बेचने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही EV निर्माता देश में अपनी कारों के संभावित लॉन्च से पहले उत्पादन और सप्लाई चेन को एकसाथ खड़ा करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
टेस्ला के अधिकारियों ने दिया था ये प्रस्ताव
इससे पहले मई में दो दिवसीय दौरे पर आए टेस्ला के अधिकारियों ने इस मामले को लेकर भारतीय अधिकारियों से मुलाकात की थी। कंपनी ने कथित तौर पर सरकार को मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का प्रस्ताव भी दिया था। इसके बाद, कंपनी के CEO मस्क ने भी कहा था कि नए कारखाने के लिए इस साल के अंत तक स्थान तय होने की संभावना है। साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि यह भारत में हो सकता है।