
टेस्ला जल्द पेश करेगी नया स्टीयरिंग योक, जानिए क्या आ रही समस्या
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला अपने S और X मॉडल में दिए गए स्टीयरिंग योक में आ रही समस्या को दूर करने पर काम कर रही है।
रिर्पोट्स के अनुसार, कंपनी इस साल के अंत तक नया स्टीयरिंग योक पेश करेगी।
दरअसल, कंपनी ने जब अपनी कारों में स्टीयरिंग योक पेश किया था, तब इसने पारंपरिक स्टीयरिंग व्हील की अवधारणा को बदल दिया।
अब स्टीयरिंग योक में इस्तेमाल की गई सामग्री की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
शिकायत
स्टीयरिंग योक पर लगी सामग्री हो रही अलग
कार मालिकों ने समस्या को लेकर तस्वीर और वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें स्टीयरिंग योक के मैटेरियल को अलग करते दिखाया गया है।
उन्होंने शिकायत की है कि उनकी कारों का स्टीयरिंग योक सतह की सामग्री निकलने के कारण तेजी से खराब हो रहा है।
कंपनी ने कहा है कि वे उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री के साथ नए स्टीयरिंग योक पर काम कर रहे हैं।
बता दें, इन कारों की कीमत करीब एक लाख डॉलर (करीब 81 लाख रुपये) है।