Page Loader
ट्विटर की CEO लिंडा याकारिनो आज संभालेंगी पदभार, मस्क के X मिशन में तेजी की उम्मीद
लिंडा याकारिनो सोमवार से ट्विटर की नई CEO का पद संभालेंगी

ट्विटर की CEO लिंडा याकारिनो आज संभालेंगी पदभार, मस्क के X मिशन में तेजी की उम्मीद

लेखन रजनीश
Jun 05, 2023
11:17 am

क्या है खबर?

लिंडा याकारिनो आज से ट्विटर CEO का पदभार संभालेंगी। एलन मस्क ने कुछ समय पहले ही ट्विटर की आगामी CEO के तौर पर लिंडा के नाम पर मुहर लगाई थी। इससे पहले लिंडा NBC यूनिवर्सल में ग्लोबल एडवरटाइजिंग एंड पार्टनरशिप की प्रेसिडेंट रही हैं। लिंडा के साथ ट्विटर में काम करने के लिए NBC यूनिवर्सल के एग्जिक्यूटिव वॉइस-प्रेसिडेंट जो बेनारोच को भी रखा गया है। उन्हें याकारिनो का भरोसेमंद सलाहकार माना जाता है।

बिजनेस

मस्क के X प्लेटफॉर्म प्लान को पूरा करेंगी लिंडा

याकारिनो ने पिछले महीने कहा था कि वह ट्विटर 2.0 बनाने और मस्क और लाखों यूजर्स के साथ मिलकर बिजनेस को बदलने के लिए तैयार हैं। कई रिपोर्ट में ये बात सामने आती रही है कि मस्क ट्विटर को चीन के वीचैट की तरह बनाना चाहते हैं। इसके लिए वो ट्विटर को X नाम के प्लेटफॉर्म में बदलना चाहते हैं। अब याकारिनों के साथ मिलकर उनके इस प्लान के आगे बढ़ने की उम्मीद है।

काम

ट्विटर में ये रहेगा लिंडा का मुख्य काम

मस्क ने अपने ट्वीट में बताया था कि लिंडा मुख्य तौर पर बिजनेस ऑपरेशन का काम देखेंगी और वो खुद अब प्रोडक्ट डिजाइन और नई टेक्नोलॉजी पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। मस्क ने कहा था कि वो लिंडा के साथ मिलकर इस प्लेटफॉर्म को सुपरऐप X में बदलने के लिए काम करेंगे। मस्क ट्विटर को वीचैट की तरह एक सुपरऐप में बदलना चाहते हैं, जहां एक ही ऐप में सोशल मीडिया, शॉपिंग, ऑनलाइन पेमेंट, चैटिंग सहित अन्य सुविधाएं मिल सकें।

करियर

लिंडा की उपलब्धि

ट्विटर ज्वाइन करने से पहले लिंडा ने NCB यूनिवर्सल में एक दशक से अधिक समय काम किया। लिंडा विज्ञापन के प्रभाव को बेहतर तरीके से मापने की अनुभवी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिंडा ने NCB की विज्ञापन-समर्थित पिकॉक स्ट्रीम सर्विस की लॉन्चिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने टर्नर एंटरटेनमेंट में 19 साल नौकरी की था। यहां उन्हें नेटवर्क के विज्ञापन सेल्स ऑपरेशन को डिजिटल दुनिया की तरफ ले जाने का श्रेय दिया गया।

इंटरव्यू

लिंडा ने लिया था मस्क का इंटरव्यू

CEO के तौर पर नाम की घोषणा की से कुछ समय पहले ही लिंडा ने मियामी में एक एडवरटाइजिंग कांफ्रेंस में मस्क का इंटरव्यू लिया था। उन्होंने कांफ्रेंस में दर्शकों को तालियों के साथ मस्क का स्वागत करने के लिए प्रोत्साहित किया था। लिंडा मस्क के समर्थक के रूप में जानी जाती हैं और वह ट्विटर की छठी CEO हैं। भारतीय मूल के पराग अग्रवाल भी ट्विटर के CEO रह चुके हैं।