Page Loader
रियलमी 11 सर्टिफिकेशन साइट TDRA पर हुआ लिस्ट, जानिए सभी फीचर्स
रियलमी 11 में 5,000mAh की बैटरी है (तस्वीर: रियलमी)

रियलमी 11 सर्टिफिकेशन साइट TDRA पर हुआ लिस्ट, जानिए सभी फीचर्स

Jul 17, 2023
03:03 pm

क्या है खबर?

रियलमी ने हाल ही में भारत समेत दुनिया के कुछ अन्य बाजारों में रियलमी 11 प्रो+ और प्रो को लॉन्च किया है। कंपनी अब जल्द ही रियलमी 11 को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। आधिकारिक लॉन्च से पहले स्मार्टफोन को मॉडल नंबर RMX3780 के साथ सर्टिफिकेशन वेबसाइट TDRA पर लिस्ट किया गया है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इसे चीन में लॉन्च किये गए मॉडल के समान स्पेसिफिकेशंस के साथ ही अन्य बाजारों में भी लॉन्च करेगी।

फीचर्स

रियलमी 11 के फीचर्स 

रियलमी 11 में 1,080x2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.43 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 33W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके रियर पैनल पर 2 कैमरे हैं, जिसमें मुख्य कैमरा 64 MP का है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा है।