क्या एलन मस्क बाजार में उतारेंगे नया फोन? दिया यह जवाब
माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने के बाद से अमेरिकी अरबपति एलन मस्क लगातार चर्चा में है। ट्विटर में कई बदलाव कर चुके मस्क ने संकेत दिए हैं कि अगर जरूरत पड़ती है तो वो नए फोन भी बाजार में उतार सकते हैं। बता दें कि टेस्ला के संस्थापक मस्क दुनिया के सबसे अमीर इंसान है और टेक जगत को हमेशा उनके अगले कदम की प्रतीक्षा रहती है। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
नए फोन को लेकर क्या बोले मस्क?
दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने मस्क से पूछा था कि अगर गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से ट्विटर को हटा दिया जाता है तो क्या वो नया फोन लाएंगे? इसके जवाब में मस्क ने लिखा, 'मुझे भरोसा है कि चीजें इस स्थिति तक नहीं पहुंचगी, लेकिन अगर ऐसा होता है और कोई रास्ता नहीं बचता है तो मैं एक वैकल्पिक फोन बना लूंगा।' मस्क के इस जवाब के बाद यूजर्स कई तरह के कयास लगाने लगे हैं।
नथिंग के संस्थापक ने की मजेदार टिप्पणी
मस्क के इस जवाब पर नथिंग के संस्थापक ने मजेदार टिप्पणी की है। मस्क के जवाब के रिप्लाई में कार्ल पेई ने कहा कि वह यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि मस्क आगे क्या करते हैं।
क्या ट्विटर को बैन कर सकते हैं प्ले और ऐप स्टोर?
अगर ट्विटर ऐपल और गूगल की गाइडलाइंस का पालन नहीं करती है तो उसे बैन किया जा सकता है। बता दें कि ऐपर और गूगल दोनों ही कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म से खरीदे गए सब्सक्रिप्शन पर 15 प्रतिशत कमीशन चार्ज करती हैं। पहले यह 30 प्रतिशत होता था। मस्क हमेशा से इसका विरोध करते आए हैं और उन्होंने इसे 'इंटरनेट पर टैक्स' करार देते हुए कहा था कि यह कमीशन जितना होना चाहिए, उससे 10 गुना ज्यादा है।
ट्विटर लाएगी सब्सक्रिप्शन प्लान
ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने ऐलान किया था कि अब यूजर पैसे देकर ब्लू टिक ले सकेंगे। कंपनी का यह सब्सक्रिप्शन प्लान 8 डॉलर प्रति माह का होगा और इसमें यूजर्स को ब्लू टिक के साथ-साथ कई दूसरे फीचर्स भी मिलेंगे। अमेरिका, कनाडा और न्यूजीलैंड आदि देशों में शुरुआत के बाद इस पर अस्थायी रोक लगा दी गई थी। मस्क ने कहा है कि जल्द ही इस प्लान को दोबारा लाया जाएगा।
क्यों बंद की गई थी पैसे देकर ब्लू टिक पाने की सुविधा?
मासिक शुल्क देकर ब्लू टिक पाने की सुविधा की शुरुआत के बाद से ही ट्विटर फर्जी अकाउंट की समस्या से जूझने लगी था। कई यूजर्स ने बड़ी कंपनियों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को गुमराह करना शुरू कर दिया था। एक ऐसे ही मामले में जीसस क्राइस्ट नाम के ट्विटर अकाउंट को ब्लू टिक मिल गया था। इससे कंपनियों के असली और नकली अकाउंट्स का अंतर भी खत्म हो गया था, जिसके बाद ट्विटर को माफी मांगनी पड़ी।
न्यूजबाइट्स प्लस
कई महीनों तक चली ना-नुकर के बाद आखिरकार पिछले महीने अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने का सौदा पूरा कर लिया था। उन्होंने ट्विटर के एक शेयर की कीमत 54.20 डॉलर (लगभग 4,410 रुपये) लगाते हुए 44 अरब डॉलर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीदने का ऑफर दिया था। उनके आने के बाद से ही ट्विटर में उथल-पुथल मची हुई है और वह 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर चुके हैं।