ट्विटर ने शुरू की एडिट बटन की टेस्टिंग, जानें किन यूजर्स को मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
फेसबुक, इंस्टाग्राम की तरह अब ट्विटर पर भी पोस्ट को एडिट करने का ऑप्शन मिलने वाला है। इसके लिए ट्विटर ने एडिट बटन की टेस्टिंग शुरू कर दी है।
ट्विटर यूजर्स इस फीचर की मांग और इंतजार काफी लंबे समय से कर रहे हैं, जिसे अब जल्द पूरा किया जाएगा।
यह जानकारी खुद माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने दी है। हालांकि, ट्विटर का ये खास फीचर चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा।
आइए आगे पढ़ते हैं विस्तृत खबर।
जानकारी
ट्विटर ने क्या किया है ट्वीट?
ट्विटर की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि अगर आपको अपने अकाउंट पर एडिट का बटन दिखा रहा है तो ये टेस्टिंग के लिए है। आगे कंपनी ने बताया कि यह अब तक की सबसे अधिक मांग वाली सुविधाओं में से एक है।
जानकारी के मुताबिक, इस टेस्टिंग के बाद यह फीचर आने वाले हफ्तों में पहले ट्विटर ब्लू यूजर्स को मुहैया कराया जाएगा। उसके बाद इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
ये रहा कंपनी का ट्वीट
if you see an edited Tweet it's because we're testing the edit button
— Twitter (@Twitter) September 1, 2022
this is happening and you'll be okay
समयसीमा
ट्वीट को एडिट करने के लिए मिलेगा 30 मिनट का समय
यूजर्स द्वारा किए गए ट्वीट को एडिट करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा। एडिट किए हुए ट्वीट्स एक आइकन, टाइमस्टैम्प और लेबल के साथ दिखाए जाएंगे, ताकि इसे आसानी से पहचाना जा सके।
एडिटेड ट्वीट पर दिया गया लेबल ट्वीट की हिस्ट्री बताएगा, जिसमें ट्वीट के पिछले संस्करण शामिल होंगे।
कंपनी के मुताबिक, ट्विटर में एडिट की समयसीमा और ट्वीट हिस्ट्री को जानना एक महत्वपूर्ण भूमिका साबित होगी।
इस्तेमाल
किन यूजर्स को मिलेगा ट्वीट एडिट फीचर?
ट्विटर के मुताबिक, एडिट बटन फीचर उन यूजर्स के लिए होगा जो इसके लिए एक कीमत चुकाने को तैयार होंगे। इसका मतलब है कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए भुगतान करना होगा।
उम्मीद है यह फीचर सब्सक्रिप्शन के तौर पर आ सकता है, जो महीने या दिन के हिसाब से होगा।
कंपनी के मुताबिक, ट्वीट को एडिट करने वाला फीचर इस महीने के अंत तक वेरिफाइड यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।
मांग
लंबे समय से इस फीचर की मांग कर रहे थे यूजर्स
ट्विटर यूजर्स लंबे समय से 'एडिट' बटन की मांग कर रहे हैं, लेकिन पिछले CEO और को-फाउंडर जैक डॉर्सी इसके पक्ष में नहीं थे।
डॉर्सी ने साल 2020 में कहा था, "हम शायद कभी ऐसा ना करें।"
हालांकि, अब भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ट्विटर के CEO हैं और इनके कार्यकाल में एडिट विकल्प को लेकर टेस्टिंग की जा रही है।
ट्विटर एकमात्र ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिस पर यूजर्स को पोस्ट एडिट करने का विकल्प नहीं मिलता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का नाम पहले 'फ्रेंडस्टॉकर' रखा जाना था और लॉन्च के वक्त इसकी स्पेलिंग 'Twttr' लिखी गई थी। वहीं, कंपनी के नीली चिड़िया वाले लोगो का नाम 'लैरी' है। पहले तीन साल ट्विटर को एक डॉलर का भी रेवन्यू नहीं मिला था।