पिछले साल जुड़वा बच्चों के पिता बने थे मस्क, कंपनी की शीर्ष अधिकारी है मां- रिपोर्ट
क्या है खबर?
टेस्ला CEO एलन मस्क टेक दुनिया के सबसे प्रभावशाली नामों में से एक हैं और वह नौ बच्चों को पिता बन गए हैं।
बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मस्क की कंपनी न्यूरालिंक में की शीर्ष अधिकारी शिवॉन जिलिस ने नवंबर, 2021 में उनके जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है।
हालांकि, इन जुड़वा बच्चों से जुड़ी जानकारी अब सामने आई है और मस्क के कुल बच्चों की संख्या नौ पर जा पहुंची है।
रिपोर्ट
बच्चों के नाम को लेकर दी याचिका
पब्लिकेशन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मस्क और जिलिस की ओर से इस साल अप्रैल महीने में बच्चों के नाम बदलने से जुड़ी याचिका कोर्ट में दी गई।
इसमें कहा गया है कि जुड़वा बच्चों को 'पिता का आखिरी नाम' मिलना चाहिए और मां के आखिरी नाम को वे 'मिडिल नेम' की तरह इस्तेमाल करेंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क और जिलिस की याचिका को मई में मंजूरी मिल गई है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क साल 2021 में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO बन गए हैं। फॉर्च्यून 500 मैगजीन के मुताबिक, पिछले साल मस्क को सैलरी के तौर पर 23.5 अरब डॉलर (करीब 1,82,576 करोड़ रुपये) मिले।
अनुमति
कोर्ट से मिली बच्चों का नाम बदलने की अनुमति
रिपोर्ट में एक कोर्ट डॉकेट समरी का जिक्र है, जो वेस्टलॉ लीगल रिसर्च सर्विस से जुड़ी है।
इसमें सामने आया है कि जज की ओर से 11 मई को 'कई बच्चों के नामों में बदलाव करने' से जुड़े आदेश पर सिग्नेचर किए गए हैं।
दावा है कि मस्क और जिलिस की ओर से नाम बदलने से जुड़ी याचिका 25 मई को सौंपी गई थी।
बदलाव के बाद दोनों बच्चों को एलन मस्क के आखिरी नाम के साथ नई पहचान मिलेगी।
परिचय
कौन से शिवॉन जिलिस?
शिवॉन जिलिस ब्रेन-चिप स्टार्टअप न्यूरालिंक में डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस एंड स्पेशल प्रोजेक्ट्स हैं, वहीं एलन मस्क इस कंपनी के को-फाउंडर और चेयरपर्सन हैं।
जिलिस मई, 2017 से कंपनी से जुड़ी हैं और उन्हें टेस्ला में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस की प्रोजेक्ट डायरेक्टर बनाया गया था।
इस पद पर 2019 तक कम करने के अलावा शिवॉन, मस्क की आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस रिसर्च कंपनी ओपेनAI की बोर्ड मेंबर भी हैं।
जिलिस फोर्ब्स की '30 अंडर 30 लिस्ट' में भी शामिल रह चुकी हैं।
परिवार
कितना बड़ा है मस्क का परिवार?
नवंबर, 2021 में जन्मे जुड़वा बच्चों के साथ मस्क के कुल बच्चों की संख्या नौ पर पहुंच गई है।
कनाडियन सिंगर ग्राइम्स के साथ मस्क के दो बच्चे हैं। इसी तरह पूर्व-पत्नी और कनाडियन ऑथर जस्टिन विलसन के साथ मस्क के पांच बच्चे हैं।
'सेमी-सेपरेट' हुए मस्क और ग्राइम ने पिछले साल दिसंबर में सरोगेट की मदद से दूसरे बच्चे को जन्म दिया था।
सामने आया है कि जुड़वा बच्चों का जन्म ग्राइम के दूसरे बच्चे से पहले हुआ था।
चिंता
घटती आबादी को लेकर चिंता जताते रहे हैं मस्क
टेस्ला CEO हमेशा से ही घटती आबादी को लेकर चिंता जताते रहे हैं और मुखर रहे हैं।
अन्य मामले में, मस्क की 18 साल की बेटी ने हाल ही में कोर्ट से अपना नाम बदलने की अनुमति ली है और मस्क का नाम अपनी पहचान से हटाना चाहती है।
आपको बता दें, मस्क के पहले बेटे की 2002 में जन्म के 10 सप्ताह बाद मृत्यु हो गई थी। इसके बाद 2004 में उनके जुड़वा बेटों ने जन्म लिया था।