टेंपरेचर सेंसर से लैस ऐपल वॉच 8 सीरीज लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
ऐपल कंपनी ने अपनी लेटेस्ट ऐपल वॉच सीरीज 8 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, ऐपल वॉच सीरीज पिछले मॉडल की तुलना में अधिका टिकाऊ है। इस वॉच में एक नया तापमान सेंसर शामिल किया गया है, जो महिलाओं के स्वास्थ्य को ट्रैक करने में मदद करेगा। इसके अलावा वॉच 8 सीरीज में दो नए मोशन सेंसर भी शामिल हैं। आइए जानें, इस ऐपल वॉच 8 सीरीज में क्या कुछ खास है।
ऐपल वॉच 8 सीरीज के डिजाइन में नहीं हुआ बदलाव
ऐपल ने नई वॉच 8 सीरीज में बड़ी और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दी है, जो दिखने में काफी स्टाइलिश है। इस वॉच के डिजाइन को पहले के मॉडल की तरह रखा गया है। इसे स्विम प्रूफ, डस्ट प्रूफ और क्रेक रेजिस्टेंस बनाया गया है। कंपनी ने वॉच को इस तरह से डिजाइन किया है, ताकि लोगों और चीजों से कनेक्ट रहे। कंपनी के मुताबिक, इस वॉच में ECG से लेकर फैमिली प्लानिंग तक के फीचर्स दिए गए हैं।
ऐपल वॉच 8 सीरीज में महिलाओं के लिए है एक खास फीचर
ऐपल वॉच 8 सीरीज में महिलाओं के लिए एक खास फीचर दिया है। इसमें पीरियड साइकल ट्रैकर दिया गया है, जो इस दौरान अलर्ट देगा। यह ट्रैकर बॉडी की कंडीशन के आधार पर पीरियड के बारे में अलर्ट देगा। इसका डाटा पूरी तरह से एंड टू एंड एंक्रिप्टेड होगा। इसके अलावा सेफ्टी के तौर पर वॉच में क्रैश डिटेक्शन फीचर है, जो एक्सीडेंट की सूरत में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को इसकी जानकारी दे सकता है।
क्या है ऐपल वॉच 8 सीरीज की कीमत?
ऐपल वॉच सीरीज 8 में दमदार बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज करने पर 36 घंटे तक काम करेगी। टेंप्रेचर मॉनिटर की वजह से वॉच में लो पॉवर मोड दिया गया है, ताकि बैटरी ज्याद ड्रेन न हो। ऐपल वॉच सीरीज 8 की कीमत 399 डॉलर (31,807 रुपये) से शुरू होकर 499 डॉलर (लगभग 40,000 रुपये) तक जाएगी। वॉच को अमेरिका में अभी से ऑर्डर किया जा सकता है और यह 16 सितंबर से उपलब्ध हो जाएगी।
ऐपल वॉच अल्ट्रा भी पेश
कंपनी ने 49mm का केस डिजाइन के साथ ऐपल वॉच अल्ट्रा भी पेश की है। वॉच में कस्टमाइजेबल एक्शन बटन, बिगर क्राउन, GPS चिप और बड़ी बैटरी है, जिसकी कीमत करीब 64,000 रुपये होगी। ऐपल ने एंट्री लेवल वॉच SE को भी अपडेट किया है। इस वॉच में कई ऐसे सेंसर दिए गए हैं, जो सीरीज 8 में हैं। GPS वर्जन के साथ इसकी कीमत 299 डॉलर (लगभग 20,000 रुपये) और GPS+सेलुलर मॉडल की कीमत लगभग 24,000 रुपये है।