ट्विटर पर शुरू हुई पैसे देकर ब्लू टिक लेने की सुविधा, साथ में मिलेंगे ये फीचर्स
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने शनिवार से 8 डॉलर (लगभग 650 रुपये) के बदले ब्लू टिक देने की सेवा शुरू कर दी है। कुछ ही दिन पहले कंपनी के नए बॉस एलन मस्क ने इसका ऐलान किया था। हालांकि, अभी यह सेवा कुछ ही क्षेत्रों में केवल आईफोन यूजर्स के लिए शुरू हुई है और आने वाले दिनों में इसका दायरा बढ़ाया जाएगा। फिलहाल अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन के आईफोन यूजर्स इस सेवा का फायदा उठा सकते हैं।
ट्विटर ब्लू में जोड़े गए कई फीचर्स
आईफोन पर ट्विटर की ताजा अपडेट में लिखा गया है कि अब से ट्विटर ब्लू में नए फीचर्स जोड़े गए हैं और कई नए फीचर्स आने वाले हैं। अभी साइन अप करने पर ट्विटर ब्लू 7.99 डॉलर प्रति माह में मिल रहा है। इसमें आगे लिखा है, 'ब्लू चेकमार्क: लोगों के हाथों में पावर। आपके अकाउंट को भी सेलिब्रिटी, कंपनी और नेताओं जैसा ब्लू चेकमार्क मिलेगा।' इसके साथ ही कंपनी ने नए फीचर्स की समरी भी बताई है।
वेरिफाईड यूजर्स को मिलेंगे ये फीचर्स
कंपनी ने लिखा है कि चूंकि ब्लू चेकमार्क वाले यूजर्स बॉट के खिलाफ ट्विटर की लड़ाई में योगदान दे रहे हैं, इसलिए उन्हें इसका ईनाम मिलेगा। ऐसे यूजर्स को पहले से आधे और बेहतर विज्ञापन दिखेंगे। ट्विटर ने आगे लिखा कि ऐसे यूजर्स लंबे वीडियो पोस्ट कर पाएंगे, अच्छे कंटेट को प्राथमिकता दी जाएगा, रिप्लाई, मेंशन और सर्च में ऐसे यूजर्स को ऊपर रैंक किया जाए। इससे स्कैम, स्पैम और बॉट्स दिखने कम हो जाएंगे।
खत्म हुआ ट्विटर का पुराना वेरिफिकेशन सिस्टम
ताजा ऐलान के साथ ही ट्विटर का 2009 से चला आ रहा वेरिफिकेशन सिस्टम बंद हो गया था। इसे सेलिब्रिटी और नेताओं के फर्जी अकाउंट बनाने से रोकने के लिए शुरू किया गया था। कंपनी के इस ताजा कदम से पहले ट्विटर पर 4.23 लाख वेरिफाईड अकाउंट थे। इनमें से अधिकतर दुनियाभर में फैले पत्रकार थे, जिनको कंपनी ने बिना फॉलोअर्स की संख्या देखे वेरिफाई किया था। इस नए कदम पर कई विशेषज्ञों ने सवाल उठाए हैं।
नए सिस्टम पर उठे ये सवाल
कुछ जानकारों का मानना है कि जब हर यूजर ब्लू टिक पा सकता है तो इससे भ्रम की स्थिति पैदा होगी और गलत सूचनाएं ज्यादा फैलेंगी। एक डर यह भी है कि फर्जीवाड़ा करने वाले लोग पैसे देकर फर्जी नामों से सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं।
ट्विटर में हो रहे हैं कई बदलाव
एलन मस्क के खरीदे जाने के बाद से ट्विटर मे कई बदलाव हो रहे हैं। मस्क ने आते ही कंपनी के आधे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इनमें कंपनी के पूर्व CEO पराग अग्रवाल समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। मस्क की तरफ से ट्विटर खरीद की पेशकश के बाद से ही छंटनी के कयास लगाए जाने शुरू हो गए थे। इसके अलावा उन्होंने ब्लू टिक के लिए फीस का भी ऐलान किया था।
मस्क ने पिछले महीने किया था ट्विटर का अधिग्रहण
कई महीनों तक चली ना-नुकर के बाद आखिरकार पिछले महीने अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने का सौदा पूरा कर लिया था। उन्होंने ट्विटर के एक शेयर की कीमत 54.20 डॉलर (लगभग 4,410 रुपये) लगाते हुए 44 अरब डॉलर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीदने का ऑफर दिया था। उन्होंने कहा था कि वो पैसों के लिए ट्विटर नहीं खरीद रहे हैं। वो यह सौदा इसलिए कर रहे हैं ताकि मानवता की मदद की जा सके।