आईफोन 14 लाइनअप से लेकर वॉच सीरीज 8 तक, ऐपल इवेंट में क्या-क्या लॉन्च हुआ?
लंबे इंतजार के बाद टेक दिग्गज ऐपल ने आईफोन 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के क्यूपर्टिनो कैंपस के स्टीव जॉब्स थियेटर हुए इन-पर्सन इवेंट में कंपनी ने नए आईफोन मॉडल के अलावा एयरपॉड प्रो न्यू जनरेशन और ऐपल वॉच सीरीज 8 भी पेश की है। ऐपल का कहना है कि इन प्रोडक्ट्स में कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे, जो अभी तक किसी अन्य प्रोडक्ट में नहीं है। आइये, जानते हैं कि इस इवेंट में क्या-क्या लॉन्च हुआ है।
ऐपल वॉच सीरीज 8 हुई लॉन्च
ऐपल ने अपनी लेटेस्ट ऐपल वॉच सीरीज 8 को लॉन्च कर दिया है। इस वॉच में एक नया टेपरेचर सेंसर शामिल किया गया है, जो महिलाओं के स्वास्थ्य को ट्रैक करने में मदद करेगा। इसके अलावा इसमें क्रैश डिटेक्शन फीचर दिया गया है, जो कार हादसे की सूरत में इमरजेंसी सेवाओं को इसकी सूचना दे सकता है। ऐपल वॉच सीरीज 8 की कीमत 399 डॉलर (31,807 रुपये) से शुरू होकर 499 डॉलर (लगभग 40,000 रुपये) तक जाएगी।
ऐपल वॉच अल्ट्रा भी पेश
कंपनी ने 49 मिमी केस डिजाइन के साथ ऐपल वॉच अल्ट्रा भी पेश की है। वॉच में कस्टमाइजेबल एक्शन बटन, बिगर क्राउन, GPS चिप और बड़ी बैटरी है, जिसकी कीमत करीब 64,000 रुपये होगी। ऐपल ने एंट्री लेवल वॉच SE को भी अपडेट किया है। इस वॉच में कई ऐसे सेंसर दिए गए हैं, जो सीरीज 8 में हैं। GPS वर्जन के साथ इसकी कीमत 299 डॉलर (लगभग 20,000 रुपये) और GPS+सेलुलर मॉडल की कीमत लगभग 24,000 रुपये है।
नए एयरपॉड प्रो हुए लॉन्च
ऐपल ने नए एयरपॉड प्रो पेश किए हैं। इसमें नई H2 चिप दी गई है, जो साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाएगी और इसमें पहले से दोगुना नॉइस कैंसलेशन मिलेगा। छोटे इयरटिप्स के साथ इसमें पर्सनलाइज्ड स्पेशल ऑडियो प्रोफाइल बनाने की सुविधा मिलेगी। इसके चार्जिंग केस में स्पीकर दिया गया है, जिसकी मदद से वॉल्यूम बढ़ाकर इसका पता लगाया जा सकता है। सिंगल चार्ज में यह 30 घंटे तक काम कर सकता है और इसकी कीमत 19,848 रुपये रखी गई है।
आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस
ऐपल ने आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस लॉन्च किया है। आईफोन 14 का स्क्रीन साइज 6.1 इंच और आईफोन 14 प्लस 6.7 इंच में आएगा। यह लाइनअप मिडनाइट, स्टारलाइट, ब्लू, पर्पल और प्रोडक्ट रेड रंग में उपलब्ध होगी। कंपनी का कहना है कि इसमें दी गई बैटरी पूरे दिन काम करेगी। हालांकि, इसका समय नहीं बताया गया है। आईफोन 14 सीरीज में A15 बायोनिक चिप मिलेगी। कैमरे की बात करें तो इसमें 12MP का मेन सेंसर दिया गया है।
आईफोन 14 सीरीज में मिलेगी सैटेलाइट कनेक्टिविटी
आईफोन के नए अमेरिकी मॉडल में सिम ट्रे नहीं होगी और इसमें eSIM की जरूरत होगी। इसके अलावा इसमें ऐपल वॉच सीरीज 8 की तरह क्रैश डिटेक्शन फीचर दिया गया है। दूसरा इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी दी गई है। मोबाइल में सैटेलाइट कनेक्टिविटी देने वाली ऐपल पहली कंपनी है। ऐपल ने आईफोन 14 की कीमत 799 डॉलर (63,694 भारतीय रुपये) और आईफोन 14 प्लस की कीमत 899 अमेरिकी डॉलर (71,666 भारतीय रुपये) रखी है।
आईफोन 14 प्रो और प्रो मैक्स
ऐपल ने आईफोन 14 प्रो और प्रो मैक्स में नया फ्रंट डिजाइन दिया है। इसके पिल-शेप्ड मॉड्यूल में फ्रंट कैमरा और फेस आईडी गैजेट दिया गया है, जिसे डायनामिक आइलैंड के नाम से जाना जा रहा है। ये फोन स्पेस ब्लैक, गोल्ड, सिल्वर और डीप पर्पल रंगों में उपलब्ध होंगे। इसमें 48 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है, जो आईफोन में अब तक का सबसे बड़ा कैमरा है। कंपनी इसे अब तक का सबसे इनोवेटिव आईफोन बता रही है।
क्या है प्रो और प्रो मैक्स की कीमतें?
आईफोन 14 प्रो की कीमत 999 डॉलर (79,638 रुपये) और प्रो मैक्स की कीमत 1,099 (87,609 रुपये) रखी गई है। अमेरिका में ये 16 सितंबर से उपलब्ध होंगे। हालांकि, भारत आने में इन्हें थोड़ा वक्त लगेगा।