गूगल प्ले स्टोर से बैन की गई यह 'खतरनाक' ऐप, जोकर मालवेयर से बचकर रहें आप
क्या है खबर?
अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो अपने डिवाइस को जोकर मालवेयर से बचाकर रखना बेहद जरूरी है।
सबसे पुराने और खतरनाक मालवेयर्स में शामिल जोकर की मदद से यूजर्स के बैंक अकाउंट्स तक खाली किए जा सकते हैं।
साल 2017 में सबसे पहले सामने आया यह मालवेयर बार-बार प्ले स्टोर तक पहुंच जाता है।
अब इससे जुड़ी एक और ऐप सामने आई है, जिसे फोन से डिलीट करने की सलाह यूजर्स को दी गई है।
चेतावनी
लाखों बार डाउनलोड ऐप में मिला जोकर
जोकर मालवेयर अब एक ऐसी ऐप में मिला है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से पांच लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।
ढेरों यूजर्स के लिए चेतावनी बन चुकी ऐप का नाम 'कलर मेसेज' है और एक नजर में यह सुरक्षित ऐप लगती है।
इसकी मदद से यूजर्स को SMS टेक्स्ट भेजने और नए इमोजी इस्तेमाल करने का विकल्प मिलता है।
मोबाइल सिक्योरिटी फर्म प्रेडियो रिसर्चर्स की मानें तो यह ऐप डिवाइसेज को मालवेयर का शिकार बना रही थी।
रिपोर्ट
फ्लीसवियर माना गया है जोकर मालवेयर
सिक्योरिटी फर्म ने जोकर मालवेयर को फ्लीसवियर कैटेगरी में रखा है और इसका प्राइमरी फंक्शन यूजर को पता चले बिना SMS मेसेजेस की नकल कर अनचाही प्रीमियम पेड सेवाओं का सब्सक्रिप्शन दिलाना होता है।
कलर मेसेज ऐप भी ऐसा ही कर रही थी और बैन किए जाने से पहले यह ऐप 16 दिसंबर तक गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद रही।
जो यूजर्स पहले ही ऐप डाउनलोड कर चुके हैं, उन्हें खुद इसे डिलीट करना होगा।
सलाह
अपने डिवाइस से तुरंत डिलीट कर दें ऐप
जोकर से इनफेक्टेड कलर मेसेज ऐप लाखों एंड्रॉयड यूजर्स के डिवाइस में इंस्टॉल की गई।
अगर आप भी उन यूजर्स में शामिल हैं, जिनके फोन में यह ऐप इंस्टॉल है तो इसे फौरन डिलीट कर दें।
ऐप को आइकन पर लॉन्ग टैप कर सीधे ऐसा किया जा सकता है, इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर या ऐप सेटिंग्स में जाकर भी कलर मेसेज ऐप चुनकर उसे डिलीट किया जा सकता है।
खतरा
ऐप को डिलीट करना भर ही काफी नहीं
रिसर्चर्स की मानें तो ऐप को डिवाइस से डिलीट करना भर काफी नहीं है और मालवेयर की ओर से पहले हो चुके नुकसान से नहीं निपटा जा सकेगा।
मालवेयर ने जिन पेड सेवाओं का सब्सक्रिप्शन ले लिया है, उन्हें मैनुअली कैंसल करना होगा।
आप गूगल प्ले स्टोर के सब्सक्रिप्शंस मेन्यू में जाकर देख सकते हैं कि आपका अकाउंट किन सेवाओं के लिए सब्सक्राइब्ड है।
सब्सक्रिप्शन कैंसल करने के बाद आप इससे जुड़े खतरे से सुरक्षित हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
सबसे खतरनाक मालवेयर्स में शामिल है जोकर
जोकर एंड्रॉयड मालवेयर फैमिली के सबसे सक्रिय और खतरनाक मालवेयर्स में शामिल है।
इससे जुड़ा खतरनाक पहलू यह है कि जोकर हर बार नई तरह से प्ले स्टोर की सुरक्षा को चकमा देता है।
यह मालवेयर अपने कोड और पहचान बदलता रहता है, जिसके चलते इसे पहचान पाना और ऐप्स को इन्फेक्ट करने से रोकना आसान नहीं होता।
साल 2017 के बाद से यह अलग-अलग तरीके से सक्रिय है और यूजर्स को नुकसान पहुंचा रहा है।