फेक कोविन ऐप लिंक से कोविड-19 वैक्सीन स्लॉट बुकिंग का दावा, ऐसे स्कैम से बचकर रहें
कोविड-19 ने भारत में करोड़ों लोगों को प्रभावित किया है और इसपर लगाम लगाने के लिए वैक्सिनेशन ड्राइव शुरू हो गई है। इस मौके का फायदा हैकर्स और स्कैमर्स भी उठा रहे हैं और फेक लिंक्स के जरिए वैक्सिनेशन स्लॉट बुक करवाने का दावा कर आम लोगों को फंसा रहे हैं। अब कोविनहेल्प ऐप से जुड़ा ऑनलाइन स्कैम सामने आया है, जो 18 साल से ज्यादा उम्र वाले यूजर्स के लिए कोविड-19 स्लॉट बुक करने का वादा कर रहा है।
SMS के जरिए भेजा जा रहा है फेक लिंक
एक फेक मेसेज ढेरों यूजर्स को +91-9126874440 नंबर से भेजा जा रहा है। इस टेक्स्ट मेसेज के साथ एक लिंक भी भेजा जा रहा है और दावा किया गया है कि लिंक पर क्लिक कर यूजर्स कोविनहेल्प ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। SMS मेसेज में लिखा है, 'कोविनहेल्प ऐप की मदद से 18+ उम्र वाले खुद को वैक्सीन के लिए रजिस्टर करें।' बता दें, कोविनहेल्प नाम की कोई ऐप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर नहीं है।
आसानी से पता चल रहा है कि फेक है मेसेज
भारत सरकार या किसी सरकारी एजेंसी की ओर से भेजे जाने वाले SMS कभी रेंडम मोबाइल नंबर से नहीं आते। इसके अलावा मेसेज में ग्रामर से जुड़ी गलतियां है और स्पेलिंग मिस्टेक्स साफ देखी जा सकती हैं। मेसेज में पहली जगह वैक्सीन की स्पेलिंग गलत लिखी है और दूसरी जगह सही स्पेलिंग इस्तेमाल की गई है। इसी तरह साथ भेजे जा रहे लिंक का डोमेन .cc है, जो साफ इशारा है कि यह संदिग्ध वेबसाइट है।
लिंक पर क्लिक करने की गलती ना करें
फेक मेसेज बेशक किसी वैक्सिनेशन स्लॉट बुक करने में मदद का दावा करता हो लेकिन ध्यान रहे, भारत में केवल आधिकारिक कोविन प्लेटफॉर्म से ही कोविड-19 वैक्सीन स्लॉट बुक किया जा सकता है। फेक वेबसाइट का लिंक किसी भी तरह आधिकारिक वेबसाइट से जुड़ा नहीं है। अगर आपके पास भी इस तरह का मेसेज आया हो तो लिंक पर क्लिक ना करें क्योंकि ऐसा करना आपके डिवाइस को किसी मालवेयर का शिकार बना सकता है।
सरकारी एजेंसी ने भी दी है चेतावनी
इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने फेक कोविड-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन ऐप्स से जुड़ी चेतावनी जारी की है। वैक्सीन लगवाने से जुड़ा रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत होने के चलते कई लोग फेक ऐप्स के झांसे में फंस रहे हैं, जिसका फायदा हैकर्स को मिल रहा है। एजेंसी की ओर से कुल पांच फेक कोविड-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन ऐप्स की लिस्ट दी गई है। इन मालिशियस थर्ड पार्टी ऐप्स में Covid-19.apk, Vaci__Regis.apk, MyVaccin_v2.apk, Cov-Regis.apk, और Vccin-Apply.apk शामिल हैं।
ऐसे बुक कर सकते हैं वैक्सिनेशन स्लॉट
भारत में 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है और इसके लिए वैक्सिनेशन स्लॉट बुक किया जा सकता है। आरोग्य सेतु ऐप के अलावा आधिकारिक CoWIN पोर्टल पर जाकर आप वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यहां यूजर्स को अपना पिन कोड डालने के बाद वैक्सिनेशन सेंटर्स की जानकारी मिलती है और वे कोवैक्सीन और कोविशील्ड में से चुन सकते हैं। तय समय पर वैक्सिनेशन सेंटर जाकर वैक्सीन लगवाई जा सकती है।
आरोग्य सेतु प्रोफाइल में दिखेगा ब्लू टिक
साथ ही भारत में कोरोना वायरस ट्रैकिंग ऐप आरोग्य सेतु में नया फीचर ऐड किया गया है, जो यूजर्स का वैक्सिनेशन स्टेटस दिखाएगा। जिन आरोग्य सेतु ऐप यूजर्स को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज मिल चुकी हैं और वे पूरी तरह वैक्सिनेटेड हैं, उनके प्रोफाइल्स पर ब्लू टिक दिखाए जाएंगे। ब्लू टिक्स के अलावा ऐप के स्टेटस में इन यूजर्स को होम पेज पर 'यू आर वैक्सिनेटेड' भी लिखा नजर आएगा।