एंड्रॉयड पर क्लबहाउस यूजर्स का आंकड़ा 20 लाख के पार, मिले नए फीचर्स
ऑडियो-बेस्ड प्लेटफॉर्म क्लबहाउस ने पिछले महीने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपनी ऐप लॉन्च की है। आईफोन यूजर्स के बीच लोकप्रिय हुई यह ऐप एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर भी नए रिकॉर्ड्स बना रही है। रिलीज के बाद पहले एक सप्ताह में इसे 10 लाख से ज्यादा एंड्रॉयड यूजर्स ने डाउनलोड किया। अब इस इनवाइट-ओनली ऐप के गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड्स 20 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं। क्लबहाउस ने हाल ही में होस्ट की गई टाउनहॉल मीटिंग में इसकी जानकारी दी।
बिना इनवाइट मिले बन पाएंगे ऐप का हिस्सा
क्लबहाउस आने वाले दिनों में अपने प्लेटफॉर्म में बड़े बदलाव करने वाली है। अभी इनवाइट-ओनली प्लेटफॉर्म होने के चलते केवल वही यूजर्स ऐप से जुड़ सकते हैं, जिन्हें मौजूदा क्लबहाउस यूजर्स ने इनवाइट किया हो। कंपनी की योजना इस ऐप को सभी के लिए पब्लिकली अवेलेबल करने की है और यूजर्स इनवाइट मिले बिना क्लबहाउस जॉइन कर सकेंगे। क्लबहाउस ने एक ट्वीट में कहा कि अगले अपडेट्स डिस्कवरी, नोटिफिकेशंस और सुधारों से जुड़े हो सकते हैं।
ट्वीट में दी जानकारी
ऐप में ऑडियो रूम्स सर्च करना होगा आसान
अगर आपके पास दोस्तों का नेटवर्क है तो क्लबहाउस इनवाइट पाना मुश्किल नहीं होता लेकिन इनवाइट की जरूरत खत्म होने के बाद कोई भी ऐप में अकाउंट बना सकेगा। साथ ही क्लबहाउस ऐप में डिस्कवरी और नोटिफिकेशंस सिस्टम बेहतर होने वाला है। पिछली रिपोर्ट्स में सामने आया था कि कई क्लबहाउस फीचर्स एंड्रॉयड ऐप में नहीं मिल रहे हैं और कुछ बग्स भी रिपोर्ट किए गए थे। कंपनी की कोशिश एंड्रॉयड ऐप को बिल्कुल iOS ऐप जैसा बनाने की है।
दूसरे प्लेटफॉर्म्स बने क्लबहाउस का विकल्प
एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर क्लबहाउस ऐप की शुरुआत अच्छी रही है लेकिन इसके सामने कई चुनौतियां हैं। वहीं, इसका एंड्रॉयड लॉन्च ऐसे वक्त में हुआ है जब फेसबुक और ट्विटर जैसी दूसरी ऐप्स भी क्लबहाउस जैसे ऑडियो बेस्ड फीचर्स ला रही हैं। एंड्रॉयड यूजर्स को फेसबुक लाइव ऑडियो रूम्स और ट्विटर स्पेसेज का विकल्प मिल रहा है। इंस्टाग्राम में भी ऑडियो रूम्स की टेस्टिंग की बात सामने आ रही है, जो फीचर इस साल की दूसरी छमाही में मिल सकता है।
ऐसे काम करती है क्लबहाउस ऐप
दूसरी सोशल मीडिया ऐप्स की तरह यूजर्स क्लबहाउस पर भी चैट कर सकते हैं लेकिन उन्हें ऑडियो का विकल्प मिलता है। ऐप में ऑडियो रूम्स बनाकर किसी एक विषय पर चर्चा की जा सकती है। रूम जॉइन करने पर उन यूजर्स की बातें सुनाई देती हैं, जो आपस में किसी विषय पर चर्चा कर रहे हैं और आप उसका हिस्सा बन सकते हैं। ऐप में टेक, बुक्स और बिजनेस जैसे कई टॉपिक्स फॉलो करने का विकल्प मिलता है।
ऐसे डाउनलोड करें क्लबहाउस ऐप
गूगल प्ले स्टोर पर क्लबहाउस सर्च करने पर कई ऐप्स की लिस्ट दिख जाती है, जिनमें से अल्फा एक्सप्लोरेशन की ओर से डिवेलप की गई ऐप आपको इंस्टॉल करनी है। इसके अलावा आईफोन यूजर्स ऐप स्टोर से यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।