
आरोग्य सेतु का एक और रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली कोरोना ट्रेसिंग ऐप बनी
क्या है खबर?
आरोग्य सेतु ऐप दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली कोरोना वायरस ट्रेसिंग ऐप बन गई है।
सेंसर टॉवर की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोग्य सेतु को सबसे ज्यादा अप्रैल महीने में डाउनलोड किया गया था। उस महीने में यह ऐप लगभग 8.8 करोड़ बार डाउनलोड हुई थी। जुलाई तक इसके कुल डाउनलोड बढ़कर 12.76 करोड़ पर पहुंच गए हैं।
यह संख्या गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से हुए डाउनलोड को मिलाकर हुई है
डाउनलोड
आरोग्य सेतु का कोई मुकाबला नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोग्य सेतु ने दूसरी सरकारों की कोरोना वायरस ट्रेसिंग ऐप्स को बहुत पीछे छोड़ दिया है। दुनिया की कोई भी दूसरी ऐसी ऐप आरोग्य सेतु के मुकाबले में नहीं है।
हालांकि, इसे दुनियाभर में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है, लेकिन एडोप्शन रेट के मामले में यह चौथे नंबर पर है।
इसका मतलब यह है कि देश की कुल जनसंख्या में से कितने प्रतिशत लोगों ने यह ऐप डाउनलोड की है।
सर्वे
इन 14 देशों में किया गया सर्वे
इस रिपोर्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया, तुर्की, जर्मनी, भारत, इटली, पेरू, जापान, सऊदी अरब, फ्रांस, इंडोनेशिया, थाइलैंड, वियतनाम और फिलीपींस समेत 14 देशों में सर्वे किया गया था।
इन देशों में कुल मिलाकर 190 करोड़ लोग रहते हैं। इनमें से सिर्फ 17.3 करोड़ लोगों के स्मार्टफोन में सरकारों की तरफ से जारी की गई कोरोना वायरस ट्रेसिंग ऐप्स डाउनलोडेड हैं।
हालांकि, जानकार कहते हैं इन आंकड़ों के सहारे इन ऐप्स के असर का पता नहीं लगाया जा सकता।
जानकारी
क्या है आरोग्य सेतु ऐप?
भारत सरकार ने कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग के लिए आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च की थी।
इसे इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि यह यूजर को कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद संभावित खतरे की जानकारी देती है।
इसकी ट्रेकिंग ब्लूटूथ और लोकेशन जनरेटेड ग्राफ के जरिये की जाती है। इसके जरिये ही यह संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने या न आने की जानकारी देती है।
आरोग्य सेतु
ऐप में दिया गया है सेल्फ टेस्टिंग टूल
इस ऐप में सेल्फ टेस्टिंग टूल दिया गया है, जिसमें आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे।
इनके जवाब के आधार पर अगर टूल को लगेगा कि आपमें संक्रमण के लक्षण हैं तो इसकी जानकारी सरकार के सर्वर पर भेजी जाएगी।
सर्वर पर जानकारी भेजे जाने के बाद कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लगी एजेंसियों को अगर जरूरत महसूस होगी तो अगले कदम उठाए जाएंगे। इन कदमों में संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करना आदि शामिल हैं।
संभावना
नए फोन में अनिवार्य हो सकती है आरोग्य सेतु
नए स्मार्टफोन के लिए आरोग्य सेतु को अनिवार्य किया जा सकता है।
ऐसा होने के बाद किसी भी नए स्मार्टफोन को सेटअप कर इस्तेमाल करने से पहले यूजर को आरोग्य सेतु ऐप में रजिस्टर करना जरूरी हो जाएगी। यानी स्मार्टफोन में पहले ही यह ऐप इंस्टॉल्ड होगी और इसकी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस स्किप नहीं होगी।
आप यहां टैप कर इस ऐप के इस्तेमाल के तरीके और इसके बारे में विस्तार से जान सकते हैं।