कोविड-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन से जुड़ी फेक ऐप्स से रहें बचकर, सरकारी एजेंसी का अलर्ट
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण कम करने के लिए वैक्सिनेशन ड्राइव तेज कर दी गई है। वहीं, अब वैक्सिनेशन स्लॉट बुक करने का दावा करने वाली कई फेक ऐप्स सामने आई हैं। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने फेक कोविड-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन ऐप्स से जुड़ी चेतावनी जारी की है। वैक्सीन लगवाने से जुड़ा रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत होने के चलते कई लोग फेक ऐप्स के झांसे में फंस रहे हैं, जिसका फायदा हैकर्स को मिल रहा है।
कई यूजर्स को भेजा गया फेक SMS
CERT-In ने बताया कि फेक ऐप्स डाउनलोड करने का विकल्प यूजर्स को SMS के जरिए मिल रहा है। यह मेसेज यूजर्स से कोविड-19 वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन का वादा करता है और इसके साथ मालिशियस ऐप का लिंक दिया गया है। एजेंसी ने बताया कि लिंक पर क्लिक करने के बाद एंड्रॉयड डिवाइस में मालिशियस ऐप इंस्टॉल हो जाती है। यह ऐप यूजर्स से परमिशन लेकर उसकी कॉन्टैक्ट लिस्ट और दूसरी जानकारी अटैकर तक पहुंचा देती है।
इस मालिशियस ऐप्स से रहें सावधान
सरकारी एजेंसी की ओर से शेयर किए गए कई स्क्रीनशॉट्स में यूजर्स को भेजे गए मेसेज के साथ मालिशियस ऐप का लिंक दिख रहा है। एजेंसी की ओर से कुल पांच फेक कोविड-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन ऐप्स की लिस्ट दी गई है। इन मालिशियस थर्ड पार्टी ऐप्स में Covid-19.apk, Vaci__Regis.apk, MyVaccin_v2.apk, Cov-Regis.apk, और Vccin-Apply.apk शामिल हैं। ध्यान रहे कि कोविन (CoWIN) पोर्टल का कोई ऐप सरकार की ओर से नहीं लॉन्च किया गया है।
पासवर्ड्स और पर्सनल डाटा चुरा सकती हैं ऐप्स
यूजर्स को किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट्स से ऐसी फेक ऐप्स अपने डिवाइस में ना इंस्टॉल करने की सलाह दी जाती है क्योंकि ऐसी ऐप्स पर्सनल डाटा के अलावा अकाउंट के पासवर्ड्स भी चोरी कर सकती हैं। CERT-In ने अपनी वॉर्निंग में लिखा है, "फिशिंग और फेक डोमेन्स के अलावा फेक ईमेल्स, टेक्स्ट मेसेजेस और फोन कॉल्स से भी सावधान रहें, जिनपर कोविड-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन से जुड़े झूठे दावे किए जा रहे हैं।"
अपने लिए ऐसे बुक करें वैक्सिनेशन स्लॉट
भारत में 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है और इसके लिए वैक्सिनेशन स्लॉट बुक किया जा सकता है। आरोग्य सेतु ऐप के अलावा आधिकारिक CoWIN पोर्टल पर जाकर आप वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यहां यूजर्स को अपना पिन कोड डालने के बाद वैक्सिनेशन सेंटर्स की जानकारी मिलती है और वे कोवैक्सीन और कोविशील्ड में से चुन सकते हैं। तय समय पर वैक्सिनेशन सेंटर जाकर वैक्सीन लगवाई जा सकती है।