
एडोब सॉफ्टवेयर यूजर्स पर साइबर हमले का खतरा, सरकार ने चेतावनी जारी की
क्या है खबर?
भारत सरकार की एजेंसी CERT-In ने कई एडोब सॉफ्टवेयर में खतरनाक खामियों को लेकर चेतावनी दी है। यह चेतावनी इस हफ्ते जारी की गई और इसे मध्यम स्तर की गंभीरता का बताया गया है। इसमें एडोब एक्रोबेट, रीडर, इनकॉपी, माजेंटो, AEM, इनडिजाइन और सब्सटांस 3D जैसे कई सॉफ्टवेयर शामिल हैं। इन खामियों का फायदा उठाकर साइबर हमलावर सिस्टम पर हमला कर सकते हैं। यूजर्स को तुरंत अपने एडोब सॉफ्टवेयर अपडेट करने की सलाह दी गई है।
खतरा
इन यूजर्स को खतरा सबसे ज्यादा
इस चेतावनी का सबसे ज्यादा असर उन कंपनियों और लोगों पर हो सकता है, जो एडोब के सॉफ्टवेयर का रोजाना इस्तेमाल करते हैं। जैसे कि डिजाइनर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, डॉक्युमेंट मैनेजमेंट टीम और IT प्रोफेशनल्स। खासतौर पर वो सिस्टम एडमिन और बड़ी कंपनियां जो इन टूल्स से काम चलाती हैं, उन्हें सतर्क रहना होगा। अगर एडोब के पुराने वर्जन का इस्तेमाल किया जा रहा है तो खतरा और बढ़ सकता है।
खतरा
खतरों की प्रकृति और तकनीकी वजहें
CERT-In का कहना है कि इन खामियों के चलते हैकर्स को डाटा चुराने, सिस्टम को हैंग करने, या फिर कोड चलाने का मौका मिल सकता है। इन खतरों की जड़ मेमोरी करप्शन, इनपुट वेरिफिकेशन की कमी और डाटा हैंडलिंग की गलतियां हैं। इससे क्रॉस-साइट स्क्रिप्टिंग, डिनायल ऑफ सर्विस (DoS) और एक्सेस गेन करने जैसी गंभीर घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे हमले कंपनियों के लिए भारी नुकसान का कारण बन सकते हैं।
उपाय
खुद को सुरक्षित रखने के उपाय
CERT-In ने यूजर्स को कुछ जरूरी सुझाव दिए हैं। सबसे पहले, एडोब द्वारा जारी सभी नए अपडेट और सुरक्षा पैच तुरंत इंस्टॉल करें। नेटवर्क में किसी भी अजीब हरकत पर नजर रखें। अनजान लिंक और अज्ञात फाइलें खोलने से बचें और एंटीवायरस (सिक्योरिटी टूल्स) को अपडेट रखें। इसके साथ ही, सिर्फ भरोसेमंद ऐप को चलने की अनुमति दें। ज्यादा जानकारी और सलाह के लिए एडोब और CERT-In की वेबसाइट पर विजिट करें।