RBI का बड़ा फैसला, बैंकों के लिए नया '.bank.in' डोमेन लॉन्च होगा
क्या है खबर?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अप्रैल 2025 से बैंकों के लिए विशेष '.bank.in' डोमेन लॉन्च करेगा, जिसका उद्देश्य डिजिटल बैंकिंग धोखाधड़ी को रोकना और ऑनलाइन लेन-देन को अधिक सुरक्षित बनाना है।
बैंकिंग प्रौद्योगिकी में अनुसंधान और विकास संस्थान (IDRBT) इस डोमेन के पंजीकरण की जिम्मेदारी संभालेगा।
इसके अलावा, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए अलग '.fin.in' डोमेन शुरू करने की भी योजना बनाई गई है। नए डोमेन से ग्राहकों को असली बैंकिंग वेबसाइटों की पहचान करने में मदद मिलेगी।
कदम
डिजिटल धोखाधड़ी रोकने के लिए उठाया गया बड़ा कदम
RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि डिजिटल भुगतान में धोखाधड़ी के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं, इसलिए यह कदम बेहद जरूरी हो गया है।
नए डोमेन से साइबर सुरक्षा मजबूत होगी और फिशिंग जैसी धोखाधड़ी गतिविधियों को रोका जा सकेगा।
हाल के वर्षों में भारत में ऑनलाइन भुगतान धोखाधड़ी तेजी से बढ़ी है। ऐसे में यह कदम उपभोक्ताओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने और डिजिटल बैंकिंग में विश्वास बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
दिशा-निर्देश
RBI जल्द जारी करेगा विस्तृत दिशा-निर्देश
केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया है कि बैंकों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे, जिससे उन्हें नए डोमेन सिस्टम को अपनाने में सुविधा हो।
इस पहल का मकसद ग्राहकों को असली और नकली बैंकिंग वेबसाइटों के बीच फर्क करने में मदद करना है, जिससे साइबर अपराधियों द्वारा गुमराह किए जाने की संभावना कम होगी।
यह कदम न केवल उपभोक्ताओं को सुरक्षा प्रदान करेगा, बल्कि देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगा।