स्वास्थ्य बीमा कंपनी स्टार हेल्थ के ग्राहकों का संवेदनशील डाटा हुआ टेलीग्राम पर लीक
भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा कंपनी स्टार हेल्थ के ग्राहकों का संवेदनशील डाटा चोरी हो गया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, हैकर्स द्वारा चुराया गया ग्राहकों का यह डाटा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म टेलीग्राम पर चैटबॉट के माध्यम से सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्राहकों के इस डाटा में नाम, पता और ईमेल के साथ-साथ मेडिकल रिपोर्ट जैसी संवेदनशील जानकारी भी शामिल है।
चैटबॉट दे रहा यूजर्स का डाटा
चैटबॉट के कथित निर्माता ने एक सुरक्षा शोधकर्ता को है बताया कि लाखों लोगों की निजी जानकारी बिक्री के लिए हैं और चैटबॉट से जानकारी मांगकर नमूने देखे जा सकते हैं। रॉयटर्स ने बताया है कि चैटबॉट का उपयोग करते हुए पॉलिसी और दावों के दस्तावेजों को डाउनलोड किया जा सकता है। इस डाटा में स्टार हेल्थ के यूजर्स का नाम, फोन नंबर, पता, टैक्स विवरण, पहचान पत्र, टेस्ट रिपोर्ट और बीमारी के इलाज से जुड़ी जानकारी भी शामिल है।
मामले पर स्टार हेल्थ ने क्या कहा?
स्टार हेल्थ ने कहा है कि उसने स्थानीय अधिकारियों को कथित अनधिकृत डाटा एक्सेस की सूचना दी है। कंपनी ने कहा है कि शुरुआती जांच से पता चला है कि कोई व्यापक समझौता नहीं हुआ है और संवेदनशील ग्राहक डाटा सुरक्षित है। हालांकि, चैटबॉट के जरिए उपलब्ध डाटा से कंपनी का दावा गलत साबित होता है। यह मामला टेलीग्राम के खिलाफ एक नया उदाहरण बनता है कि कैसे यह मैसेजिंग ऐप साइबर अपराध को बढ़ावा दे रहा है।