एडोब फोटोशॉप फ्री में कर सकते हैं इस्तेमाल, मिलेगा वेब वर्जन का ऐक्सेस
अगर आप क्रिएटिव काम करने वालों में से हैं, तो एडोब फोटोशॉप से आपका वास्ता जरूर हुआ होगा। इस पावरफुल टूल की मदद से फोटोज और डिजाइन्स एडिट करने का काम आसानी से किया जा सकता है, लेकिन इसका लाइसेंस लेना पड़ता है। हालांकि, अब कंपनी फोटोशॉप का फ्री ऑनलाइन वर्जन टेस्ट कर रही है, जो सभी के लिए उपलब्ध होगा। एडोब चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इसकी इंडस्ट्री-स्टैंडर्ड ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करें।
'फ्रीमियम' वर्जन टेस्ट कर रही है कंपनी
The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अभी अपनी फोटोशॉप ऐप्लिकेशन का एक 'फ्रीमियम' वर्जन कनाडा में टेस्ट कर रही है। इसे इस्तेमाल करने का विकल्प यूजर्स को फ्री एडोब अकाउंट के साथ वेब ब्राउजर में मिल रहा है। कंपनी की योजना वेब वर्जन से कुछ फीचर्स हटाने की है, जो केवल भुगतान करने वाले सब्सक्राइबर्स को दिए जाएंगे। इसके बावजूद यूजर्स के लिए कोर फोटोशॉप फंक्शंस और जरूरी टूल्स उपलब्ध रहेंगे।
पिछले साल वेब वर्जन पर आया फोटोशॉप
कंपनी की ओर से फोटोशॉप का वेब वर्जन पिछले साल अक्टूबर में रिलीज किया गया था। यह डेस्कटॉप ऐप का सिंप्लिफाइड वर्जन था, जिसमें बेसिक एडिटिंग फंक्शंस जैसे लेयर्स और कोर एडिटिंग टूल्स दिए गए थे। हालांकि, फीचर रिच फुल-फ्लेज्ड एडोब फोटोशॉप डेस्कटॉप ऐप के मुकाबले यह कहीं पीछे था। अब कंपनी वेब वर्जन में सुधार करते हुए इस कोलैबरेशन टूल को सभी के लिए उपलब्ध करने जा रही है।
वेब वर्जन में मिलते हैं एडवांस्ड फीचर्स
कंपनी ने वेब वर्जन को बेहतर बनाने के लिए इसमें कई बदलाव किए हैं और इसे कोलैबरेशन टूल से ज्यादा बनाने की कोशिश कर रही है। उदाहरण के लिए, पहले वेब ऐप इस्तेमाल करने के लिए डेस्कटॉप में सेव फाइल ओपेन करनी पड़ती थी। वहीं, अब फोटोशॉप सब्सक्राइबर्स वेब ऐप्लिकेशन के लिंक पर जाने और लॉगिन करने के बाद बिना फाइल अपलोड किए नए डॉक्यूमेंट पर काम शुरू कर सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
एडोब एक्रोबैट ने बीते दिनों एक नया गूगल क्रोम एक्सटेंशन लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स उनके इंटरनेट ब्राउजर में ही PDF एडिटिंग टूल्स का ऐक्सेस मिल जाएगा। यूजर्स को ब्राउजर में ही PDF फाइल्स के लिए व्यू, कन्वर्ट, कंप्रेस और साइन जैसे विकल्प दिए जाएंगे।
फ्री मोबाइल ऐप्स भी ऑफर करती है एडोब
एडोब की कोशिश फोटोशॉप के वेब वर्जन को ज्यादा इंटरनेट यूजर्स के लिए ऐक्सेसिबल बनाने की है। इस तरह जो यूजर्स फुल वर्जन के लिए भुगतान करना चाहते हैं, वे इसे पहले से आजमाकर देख सकेंगे। कंपनी फोटोशॉप एक्सप्रेस और एडोब फ्रेस्को जैसी मोबाइल ऐप्स के साथ भी ऐसा करती है। एडोब की कई फ्री और पेड ऐप्स एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं, वहीं कुछ ऐप्स इन-ऐप परचेज के साथ आती हैं।
वेब वर्जन के साथ यूजरबेस बढ़ना तय
फोटोशॉप का फ्री वर्जन यूजर्स को ऑफर करना एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि अब इस सॉफ्टवेयर का फायदा उन्हें भी मिलेगा, जिनके पास हाई-एंड डिवाइसेज नहीं हैं। क्रोमबुक यूजर्स भी अब फोटोशॉप का वेब वर्जन इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनका सबसे बड़ा यूजरबेस स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स का है। बता दें, गूगल ने जून, 2022 से क्रोमबुक ऐप्स बंद करने का फैसला किया है और वेब आधारित सेवाओं और ऐप्स पर ज्यादा फोकस कर रही है।