एडोब फोटोशॉप को AI से जोड़ने की कर रही तैयारी, इसी साल लॉन्च होगा फीचर
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की लोकप्रियता दुनियाभर में काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। टेक दिग्गज कंपनी एडोब ने घोषणा की है कि वह इस साल के अंत तक अपने मशहूर फोटो एडिटर सॉफ्टवेयर फोटोशॉप में जनरेटिव AI को जोड़ेगी। इस फीचर के आने के बाद फोटोशॉप यूजर्स आसानी से किसी तस्वीर में नए कंटेंट को जोड़ सकेंगे और उस तस्वीर से किसी अनचाहे हिस्से को आसानी से हटा भी सकेंगे।
कब तक उपलब्ध होगा फोटोशॉप में नया फीचर?
फोटोशॉप के डेस्कटॉप बीटा यूजर्स आज से जनरेटिव AI फीचर का उपयोग अपने एप्लिकेशन में कर सकते हैं। एडोब ने कहा है कि यह फीचर इस साल की दूसरी छमाही में सभी डेस्कटॉप यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। एडोब कंटेंट क्रेडेंशियल के लिए फोटोशॉप में बनी AI तस्वीरों को एक न दिखने वाले डिजिटल सिग्नेचर के साथ एन्कोड करेगी, जो यह बताएगा कि यह तस्वीर AI के जरिए बनाई गई है।