Page Loader
जीरो-क्लिक हैक का शिकार हो सकते हैं व्हाट्सऐप यूजर्स, जानिए कैसे रहें सुरक्षित 
जीरो-क्लिक हैक का शिकार हो सकते हैं व्हाट्सऐप यूजर्स

जीरो-क्लिक हैक का शिकार हो सकते हैं व्हाट्सऐप यूजर्स, जानिए कैसे रहें सुरक्षित 

Feb 09, 2025
11:56 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप यूजर्स पर जीरो-क्लिक हैक का खतरा बढ़ गया है। हाल ही में 90 यूजर्स को इजराइली कंपनी पैरागॉन सॉल्यूशंस के विकसित स्पाइवेयर से निशाना बनाया गया। यह हमला पत्रकारों और नागरिक समाज के सदस्यों पर हुआ, जिसमें बिना किसी लिंक पर क्लिक किए या फाइल डाउनलोड किए हैकर्स को डिवाइस एक्सेस मिल गया। व्हाट्सऐप ने पैरागॉन को कानूनी नोटिस भेजकर यूजर्स की गोपनीयता बनाए रखने की बात कही है।

 हैक 

जीरो-क्लिक हैक कैसे काम करता है?

यह हमला पारंपरिक फिशिंग से अलग है, क्योंकि इसमें यूजर को किसी भी लिंक पर क्लिक करने या फाइल डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती। हैकर्स मैसेजिंग ऐप, ईमेल या मल्टीमीडिया प्रोसेसिंग की कमजोरियों का फायदा उठाते हैं। जब डिवाइस इन दुर्भावनापूर्ण फाइलों को प्रोसेस करता है, तो हैकर्स मैसेज, कॉल, फोटो, माइक्रोफोन और कैमरा तक पहुंच सकते हैं। यह बिल्कुल चुपके से होता है, जिससे इसे ट्रैक करना बेहद मुश्किल बन जाता है।

बचाव

जीरो-क्लिक हैक से बचाव कैसे करें?

जीरो-क्लिक हैक से बचने के लिए अपने ऐप्स को अपडेट रखना, सुरक्षा पैच तुरंत इंस्टॉल करना, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखना जरूरी है। अगर डिवाइस की बैटरी तेजी से खत्म हो रही है, ऐप्स अजीब व्यवहार कर रहे हैं, या अनजान मैसेज मिल रहे हैं, तो सतर्क रहें। संदेह हो कि डिवाइस से छेड़छाड़ हुई है, तो तुरंत साइबर अपराध सेल को रिपोर्ट करें और सेक्योरिटी सेटिंग्स अपडेट करें।