Page Loader
LIC ने नकली ऐप्स को लेकर ग्राहकों को दी चेतावनी, कैसे रहें सुरक्षित? 
LIC ने नकली ऐप्स को लेकर ग्राहकों को दी चेतावनी

LIC ने नकली ऐप्स को लेकर ग्राहकों को दी चेतावनी, कैसे रहें सुरक्षित? 

Feb 05, 2025
03:02 pm

क्या है खबर?

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने ग्राहकों को अपने नाम से चल रहे नकली मोबाइल ऐप्स से सतर्क रहने को कहा है। कंपनी ने चेतावनी देते हुए कहा कि लेनदेन केवल उसकी आधिकारिक वेबसाइट (www.licindia.in) या LIC डिजिटल ऐप के जरिए ही किया जाना चाहिए। LIC ने कहा कि कुछ जालसाज नकली ऐप और वेबसाइट बनाकर लोगों को धोखा दे रहे हैं। ऐसे फर्जी प्लेटफॉर्म से किए गए भुगतानों के लिए LIC जिम्मेदार नहीं होगी।

मामले

ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामले

बीमा क्षेत्र में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्कैमर्स नकली वेबसाइट और ऐप बनाकर ग्राहकों से संवेदनशील जानकारी मांगते हैं। फर्जी कॉल और ईमेल के जरिए भी लोगों को झांसा दिया जाता है। कुछ धोखेबाज LIC एजेंट बनकर नकली छूट और बोनस का लालच देकर ग्राहकों से ऑनलाइन भुगतान करवा लेते हैं। कई मामलों में ग्राहकों से बैंक डिटेल और OTP भी मांगा जाता है। LIC ने ग्राहकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

सुरक्षा

ऐसे रहें सुरक्षित

LIC ने ग्राहकों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सतर्क रहने को कहा है। हमेशा आधिकारिक वेबसाइट और ऐप का ही इस्तेमाल करें। कोई भी भुगतान करने से पहले वेबसाइट के URL और ऐप को अच्छे से जांच लें। अनजान नंबरों से आए कॉल, SMS या ईमेल से बचें और अपनी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। किसी भी संदेहजनक गतिविधि को LIC ग्राहक सेवा या साइबर अपराध सेल में रिपोर्ट करें।