
जेमिनी AI को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर डिफॉल्ट वर्चुअल असिस्टेंट कैसे सेट करें?
क्या है खबर?
गूगल ने कुछ समय पहले अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट जेमिनी को डिफॉल्ट असिस्टेंट सेट करने की सुविधा हाल ही में शुरू की है। इससे यूजर्स अब अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट पर गूगल अस्सिटेंट की जगह जेमिनी को अपना मुख्य डिजिटल असिस्टेंट बना सकते हैं। यह नया AI असिस्टेंट यूजर्स को चैट, टेक्स्ट, फोटो और आवाज के जरिए मदद करता है। आइए जानते हैं जेमिनी को डिफॉल्ट असिस्टेंट कैसे सेट करें।
तरीका
जेमिनी ऐप कैसे डाउनलोड और इस्तेमाल करें?
जेमिनी इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर 'गूगल जेमिनी' सर्च करें और इंस्टॉल बटन पर टैप करें। इंस्टॉल होने के बाद ऐप खोलें और 'गेट स्टार्टेड' पर टैप करके 'आई एग्री' पर क्लिक करके आगे बढ़ें। अब आप वॉयस, टेक्स्ट या फोटो के जरिए जेमिनी से सवाल पूछ सकते हैं। 'टाइप, टॉक, शेयर फोटो' विकल्प से अपनी क्वेरी भेज सकते हैं और ऊपर दिए सुझावों को भी आजमा सकते हैं।
तरीका
जेमिनी को डिफॉल्ट असिस्टेंट कैसे बनाएं?
अगर आप अपने स्मार्टफोन पर जेमिनी AI को डिफॉल्ट असिस्टेंट बनाना चाहते हैं तो जेमिनी ऐप खोलें और ऊपर प्रोफाइल फोटो पर टैप करें। अब 'सेटिंग्स' में जाएं और 'गूगल टू डिजिटल असिस्टेंट' पर क्लिक करके वहां 'जेमिनी' चुनें। अगर बाद में आप फिर से गूगल असिस्टेंट पर लौटना चाहें तो यही स्टेप्स दोहराकर उसे दोबारा सेट कर सकते हैं। जेमिनी का यह ऐप दुनिया के सभी देशों में उपलब्ध है।