क्या हैक हो गया है आपका फेसबुक अकाउंट? ये टिप्स आजमाकर तुरंत करें रिकवर
क्या है खबर?
सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अकाउंट हैक होने के मामले नए नहीं हैं और जरा सी लापरवाही इसकी वजह बन सकती है।
किसी अनजान शख्स को आपके पर्सनल अकाउंट्स, मेसेजेस और फोटोज का ऐक्सेस मिलना डराने वाला होता है।
अटैकर आपके अकाउंट से पोस्ट्स या मेसेज करने के अलावा पासवर्ड भी बदल सकता है।
हालांकि, ऐसा होने के बाद अकाउंट रिकवर किया जा सकता है और इसके लिए जल्द से जल्द कोशिशें शुरू कर देनी चाहिए।
हैकिंग
अकाउंट हैक होने को लेकर सतर्क रहना जरूरी
फेसबुक अकाउंट हैक करने के लिए अटैकर पासवर्ड गेस करने या दूसरे मालिशियस टूल्स इस्तेमाल करने जैसे काम कर सकता है।
अकाउंट हैक होने की जानकारी आपको जरा सी सावधानी बरतने पर मिल सकती है।
सोशल मीडिया कंपनी के मुताबिक, अपने आप अकाउंट सेटिंग्स या जन्मदिन बदलने या फिर अनजान लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट या मेसेजेस भेजे जाने का मतलब है कि आपका अकाउंट कोई और भी ऐक्सेस कर रहा है।
पासवर्ड
जरा भी शक होने पर बदलें अपना पासवर्ड
अगर आपको फेसबुक अकाउंट पर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि नजर आती है, तो तुरंत अपना पासवर्ड बदल देना चाहिए।
इसके लिए आपको फेसबुक 'सेटिंग्स एंड प्राइवेसी' में जाने के बाद 'पासवर्ड एंड सिक्योरिटी' और 'चेंज पासवर्ड' पर क्लिक करना होगा।
नया पासवर्ड सेट करते वक्त आपसे पुराना पासवर्ड एंटर करने के लिए भी कहा जाएगा।
यानी कि आपको पुराना पासवर्ड पता होना चाहिए और अटैकर ने पासवर्ड बदल दिया है तो आप अकाउंट का ऐक्सेस खो देंगे।
डिवाइसेज
देखें, किन डिवाइसेज पर किया है लॉगिन?
'पासवर्ड एंड सिक्योरिटी' पेज पर ही आपको यह देखने का विकल्प मिलता है कि आपका अकाउंट किन डिवाइसेज में इस्तेमाल हो रहा है।
यहां आपको 'वेयर यू आर लॉग्ड-इन' पर क्लिक करना होगा और उन सभी डिवाइसेज की लिस्ट दिख जाएगी, जिनमें आपके फेसबुक अकाउंट को लॉगिन किया गया है।
इस लिस्ट में आपके डेस्कटॉप वेब ब्राउजर से लेकर टैबलेट और स्मार्टफोन्स तक शामिल हो सकते हैं। क्रॉस-चेक करें कि इसमें वही डिवाइसेज हों, जिन्हें आप इस्तेमाल करते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनियाभर में रोजाना करीब छह लाख बार फेसबुक अकाउंट्स हैक करने की कोशिश की जाती है। ऐसे मामलों से बचने के लिए कंपनी 'हैकर कप' जैसे प्रोग्राम्स का आयोजन करती है, जिसमें हिस्सा लेने वाले प्रोग्रामर्स इसे हैक करने की कोशिश करते हैं।
ऐक्शन
संदिग्ध लॉगिन को रिपोर्ट करना जरूरी
डिवाइसेज की लिस्ट और ऐक्टिविटी देखने के बाद किसी भी संदिग्ध लॉगिन की स्थिति में तुरंत ऐक्शन लें।
आपको डिवाइस लिस्ट में मिलने वाले विकल्प 'सस्पीशियस लॉगिन' पर क्लिक करना होगा।
यहां 'सिक्योर अकाउंट' चुनने के बाद आपको फेसबुक की ओर से बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
हालांकि, अगर आपने अकाउंट का ऐक्सेस खो दिया है और लॉगिन नहीं कर पा रहे तो आपको फेसबुक सपोर्ट पेज पर जाकर मदद मांगनी होगी।
सपोर्ट
सपोर्ट पेज पर फेसबुक से मांगें मदद
फेसबुक सपोर्ट या फिर पासवर्ड एंड सिक्योरिटी पेज पर जाने के बाद आपको 'गेट हेल्प' पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आप वह अकाउंट रिपोर्ट कर पाएंगे, जो हैक हो गया है।
आप www.facebook.com/hacked पर भी जा सकते हैं।
यहां अकाउंट से लिंक फोन नंबर एंटर करने के बाद फेसबुक अकाउंट रिकवरी में आपकी मदद करेगी।
हैकिंग से बचने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) इनेबल करने और मजबूत पासवर्ड बनाने की सलाह दी जाती है।