LOADING...
व्हाट्सऐप यूजर्स को फादर्स डे पर खास डील्स और डिस्काउंट? स्कैम से रहें बचकर
साइबर अपराधी और स्कैमर्स फादर्स डे को भुनाने की फिराक में हैं। (फोटो: ट्विटर)

व्हाट्सऐप यूजर्स को फादर्स डे पर खास डील्स और डिस्काउंट? स्कैम से रहें बचकर

Jun 19, 2022
03:28 pm

क्या है खबर?

फादर्स डे पर कुछ लोग तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, तो बाकी केक काटकर या गिफ्ट्स देकर यह दिन मना रहे हैं। मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर साइबर अपराधी और स्कैमर्स भी इस मौके को भुनाने की फिराक में हैं। ढेरों व्हाट्सऐप यूजर्स को मेसेजेस मिले हैं कि लोकप्रिय रीटेलर्स और ब्रैंड्स फादर्स डे पर खास डील्स और डिस्काउंट्स दे रही हैं। इन मेसेजेस में कोई सच्चाई नहीं है और ये यूजर्स को स्कैम में फंसाने का नया तरीका हैं।

रिपोर्ट

फ्री बियर और कॉम्बी ड्रिल जैसे ऑफर्स

एक्सप्रेस के मुताबिक, UK में बीयर कंपनी हीनेकेन और DIY रिटेलर स्क्रूफिक्स के नाम से मेसेज भेजकर व्हाट्सऐप यूजर्स को लुभाया जा रहा है। मेसेजेस में कहा गया है कि फादर्स डे पर लकी यूजर्स को फ्री हीनेकेन बियर या फिर स्क्रूफिक्स डिवॉल्ट कॉम्बी ड्रिल दी जा रही है। दोनों कंपनियों ने साफ किया है कि उनकी ओर से कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा। भारत में भी इसी तर्ज पर ढेरों मेसेज व्हाट्सऐप पर फॉरवर्ड किए जा रहे हैं।

सफाई

कंपनियों ने पूरे मामले पर क्या कहा?

हीनेकेन और स्क्रूफिक्स दोनों ही कंपनियों ने इन मेसेजेस को फेक बताते हुए, यूजर्स को बचकर रहने की सलाह दी। स्क्रूफिक्स ने ट्विटर पर लिखा, 'हमें स्क्रूफिक्स ब्रैंडिंग के साथ व्हाट्सऐप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भेजे जा रहे फेक मेसेजेस की जानकारी मिली है।' वहीं, हीनेकेन ने भी इन मेसेजेस को स्कैम से जुड़ा बताते हुए संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दी है और यूजर्स को चेतावनी दी है।

Advertisement

खतरा

सेंसिटिव डाटा चोरी होने का खतरा

स्कैम करने वाले ऐसे मेसेजेस के साथ एक लिंक देते हैं, जिसपर क्लिक कर जानकारी देने वाले यूजर्स को फ्री गिफ्ट मिलने का दावा किया जाता है। इस मेसेज का मकसद केवल यूजर्स के डाटा की चोरी होता है, जिसका इस्तेमाल बाद में कई तरह के अटैक्स के लिए होता है। लिंक पर क्लिक करने के बाद फेक वेबपेज दिखाया जाता है, जिसपर यूजर्स की ओर से एंटर किया गया डाटा सीधे स्कैमर के पास पहुंच जाता है।

Advertisement

सलाह

व्हाट्सऐप पर कैसे करें फेक मेसेज की पहचान?

सबसे पहले ऐसे मेसेज में ग्रामर की गलतियों और टाइपिंग मिस्टेक्स पर ध्यान दें। ज्यादातर फेक मेसेजेस में ऐसी गलतियां देखने को मिलती हैं। अगर मेसेज में किसी भी तरह का पर्सनल डाटा 'जल्द से जल्द' मांगा गया है, तो फौरन सतर्क हो जाएं। अगर मेसेज किसी बाहरी अनजान वेबसाइट के लिंक पर ले जाए, तब भी उससे इंटरैक्ट ना करें। मेसेज भेजने वाले सेंडर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाएं।

सावधानी

आपको फेक मेसेज आए तो क्या करें?

अगर आपके व्हाट्सऐप चैट में ऐसा मेसेज आए तो उसे फौरन डिलीट करें। मेसेज के साथ दिए गए लिंक पर क्लिक करने की गलती ना करें, कई बार क्लिक करने भर से आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। अगर आपको लगता है कि आप स्कैम का शिकार हुए हैं, तो समय रहते इस फ्रॉड को रिपोर्ट करें। आप फेक मेसेज पर लॉन्ग टैप कर उसे मेसेजिंग ऐप की टीम के पास रिपोर्ट कर सकते हैं।

Advertisement