
इंस्टाग्राम यूजर्स को दिखेंगी केवल तीन स्टोरीज, बाकियों के लिए मिलेगा 'शो ऑल' बटन
क्या है खबर?
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर रील्स के अलावा स्टोरीज सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले फीचर्स में शामिल है।
इसकी मदद से क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स को अपडेट रख सकते हैं और खास चीजें केवल 24 घंटे के लिए शेयर कर सकते हैं।
हालांकि, ढेरों यूजर्स इस फीचर के साथ दर्जनों स्टोरीज पोस्ट कर स्पैम करने लगते।
इसपर रोक लगाने के लिए ऐप में जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और केवल तीन स्टोरीज यूजर्स को दिखाई जाएंगी।
बटन
टेस्ट किया जा रहा है नया 'शो ऑल' बटन
दोस्तों की स्टोरीज देखते वक्त ऐसे वक्त परेशान होना पड़ता है, जब किसी दोस्त की स्टोरीज खत्म होने का नाम नहीं लेतीं।
इस परेशानी को खत्म करने के ले जल्द इंस्टाग्राम पर सभी यूजर्स को 'शो ऑल' बटन दे सकती है।
बदलाव के बाद अगर कोई इंस्टाग्राम क्रिएटर ढेर सारी स्टोरीज शेयर करेगा तो उसके फॉलोअर्स को केवल शुरू की तीन स्टोरीज दिखाई जाएंगी।
उसके बाद वाली स्टोरीज देखने के लिए यूजर को 'शो ऑल' बटन पर टैप करना होगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम ऐप इस्तेमाल करते हैं और यूजर्स ऐप पर औसतन रोज 53 मिनट का वक्त बिताते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले हर पोस्ट में औसत 10 से ज्यादा हैशटैग्स लगाए जाते हैं।
ट्विटर पोस्ट
दिखा नए फीचर का स्क्रीनशॉट
Olha só como está. Pra ver todos tem de clicar no “Mostrar tudo” pic.twitter.com/cHrHL6enUD
— Phil Ricelle (@philricelle) May 17, 2022
लीक्स
ब्राजील में कुछ यूजर्स को दिखा नया फीचर
इंस्टाग्राम ऐप में टेस्ट किया जा रहा नया फीचर ब्राजील में कुछ यूजर्स को मिल रहा है।
फिल रिचेल नाम के एक ट्विटर यूजर ने नए फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
साफ देखा जा सकता है कि अगर किसी यूजर की तीन स्टोरीज देखने के बाद फॉलोअर 'शो ऑल' पर टैप नहीं करता, तो उसे अगले यूजर की स्टोरीज दिखने लगेंगी।
वहीं, शो ऑल बटन पर टैप करने पर पहले यूजर की सभी स्टोरीज दिखाई जाएंगी।
इंतजार
सभी यूजर्स को करना होगा रोलआउट का इंतजार
नया फीचर सभी यूजर्स तक पहुंचने में अभी वक्त लग सकता है और टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा।
फीचर आने के बाद क्रिएटर्स को ध्यान रखना होगा कि उनकी पहली तीन स्टोरीज फॉलोअर्स को लुभाने के लिए काफी हों।
अभी इंस्टाग्राम यूजर्स को एकसाथ ज्यादा से ज्यादा 100 स्टोरीज शेयर करने का विकल्प मिलता है।
नए बटन के अलावा इस लिमिट में कोई बदलाव किया जाएगा या नहीं, अब तक साफ नहीं है।
NFTs
इंस्टाग्राम पर शेयर कर पाएंगे नॉन-फंजिबल टोकन्स
डिजिटल आर्टवर्क और नॉन-फंजिबल टोकन्स (NFTs) के ट्रेंड को अपनाते हुए जल्द इंस्टाग्राम नया फीचर दे सकती है।
नए फीचर के साथ इंस्टाग्राम यूजर्स NFTs शेयर कर सकेंगे। यह प्लेटफॉर्म ईथेरम, सोलाना, पॉलिगन और फ्लो ब्लॉकचेन के टोकन्स को सपोर्ट करेगा।
इंस्टाग्राम अपने पायलट प्रोग्राम की टेस्टिंग शुरू में अमेरिका के चुनिंदा NFT यूजर्स के साथ कर सकती है।
इसके अलावा मेटा की ओनरशिप वाली ऐप की योजना मेटामास्क जैसे क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट्स इनेबल करने की भी है।
म्यूजिक
पसंदीदा गाने शेयर कर पाएंगे इंस्टाग्राम यूजर्स
बीते दिनों इंस्टाग्राम ऐप में यूजर्स को म्यूजिक प्रिव्यू शेयरिंग ऑप्शन भी दिया गया है।
इंस्टाग्राम यूजर्स इसके साथ किसी गाने का 30 सेकेंड का प्रिव्यू अपने दोस्तों को चैटिंग के दौरान भेज सकेंगे।
यह फीचर ऐपल म्यूजिक और अमेजन प्राइम म्यूजिक के साथ डिजाइन किया गया है। जल्द कंपनी इसके लिए स्पॉटिफाइ का सपोर्ट भी लेकर आएगी।
इस तरह म्यूजिक शेयर करना भी इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए मजेदार होने वाला है।