महाराष्ट्र: शरद पवार के खिलाफ विवादित पोस्ट मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार
क्या है खबर?
महाराष्ट्र पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनकर टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान किरण ईनामदार के तौर पर हुई है, जिन्हें पनवेल पुलिन ने गिरफ्तार किया है।
ईनामदार के खिलाफ मराठी एक्ट्रेस केतकी चिताले के साथ FIR दर्ज हुई थी। चिताले को भी ऐसी ही टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
आरोप
ईनामदार ने चिताले की पोस्ट को किया था शेयर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईनामदार ने चिताले की पोस्ट को शेयर किया था। इसे लेकर पनवेल पुलिस थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज की थी। इसके बाद से ईनामदार फरार चल रहे थे और पुलिस को उनकी तलाश थी।
जब ईनामदार को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाया गया तो वहां पहले से भारी संख्या में मौजूद NCP कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस का भारी मशक्कत करनी पड़ी थी।
जानकारी
चिताले की मुश्किलें बढ़ीं
दूसरी तरफ केतकी चिताले की इस मामले में मुश्किलें बढ़ गई हैं। सुनवाई पूरी न होने के चलते अदालत ने उनकी जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।
ठाणे क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार की गई चिताले को ठाणे जेल में भेज दिया गया है। पिछले हफ्ते हुई सुनवाई में उन्हें 18 मई तक जेल भेजा गया था।
पुलिस ने अब उनके खिलाफ दर्ज मामले में एक और धारा जोड़ दी है।
जांच
जारी है चिताले के खिलाफ जांच
पुलिस अब चिताले की विवादित फेसबुक पोस्ट की जांच कर रही है। इसके लिए उनके मोबाइल फोन और लैपटॉप को जब्त कर लिया गया है। पुलिस को शक है कि चिताले ने कुछ मैसेज डिलीट किए थे, जिसके बाद उनके मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
पुलिस को शक है कि चिताले की विवादित पोस्ट को किसी और व्यक्ति या किसी ग्रुप ने उनके पास भेजा था। इस जांच में पुलिस साइबर सेल की मदद ले रही है।
दूसरी घटना
पवार समर्थकों ने भाजपा प्रवक्ता को जड़ा था थप्पड़
बीते सप्ताह शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर NCP कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रवक्ता विनायक आंबेकर के साथ मारपीट और अभद्रता की थी।
आंबेकर ने बताया कि शनिवार को किसी ने उन्हें फोन कर टैक्स मामले में परामर्श लेने की बात कही थी। इसके बाद वह 20 अन्य लोगों को लेकर कार्यालय में घुस गया और फिर उनसे अभद्रता करने लग गया। उस दौरान एक कार्यकर्ता ने उनके थप्पड़ जड़ दिया।
शिकायत
आंबेकर ने पुलिस थाने में दी शिकायत
आंबेकर ने बताया कि घटना को लेकर उन्होंने NCP कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने बताया कि घटना में उनका चश्मा भी टूट गया और आंख चोटिल होने से बच गई। NCP कार्यकर्ताओं ने धोखे से कार्यालय में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है। राज्य में अब NCP और सरकार के खिलाफ बोलना खुद पर हमले के आमंत्रित करने जैसा हो गया है।