ISRO के 2021 में पहले अंतरिक्ष मिशन का काउंटडाउन जारी, कल सुबह होगी लॉन्चिंग
कोरोना महामारी के बाद 2021 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पहले अंतरिक्ष मिशन का काउंटडाउन शनिवार सुबह 08:54 बजे से शुरू हो गया है। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित ISRO के सतीश धवन स्पेस से रविवार सुबह PSLV-C51/Amazonia-1 मिशन को लॉन्च किया जाएगा। ISRO ने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी है। ISRO ने बताया है कि काउंटडाउन के तहत PSLVC51 के चौथे चरण (PS4) के लिए ईंधन भरना पूरा हो गया है।
सुबह 10:24 पर लॉन्च किया जाएगा PSLV-C51/Amazonia-1 मिशन
ISRO के मुताबिक इस रॉकेट को चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया जाएगा। इसके लिए सुबह 10:24 का समय निर्धारित किया गया है। PSLV (पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल) C51/Amazonia-1 इसरो की वाणिज्य इकाई न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) का पहला समर्पित वाणिज्यिक मिशन है। इसको लेकर ISRO की पूरी टीम उत्साहित है और प्रक्षेपण समय का इंतजार कर रही है। यह भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है।
ISRO का 53वां PSLV मिशन
PSLV-C51/Amazonia-1 ISRO को 53वां मिशन होगा। इसके जरिए ब्राजील के Amazonia-1 को लांच किया जाएगा। Amazonia-1 प्राइमरी सैटेलाइट है और इसके साथ 18 अन्य सैटेलाइट्स को भी चेन्नई से करीब 100 किमी दूर श्रीहरिकोटा से लांच किया जाएगा। ISRO के अनुसार उपग्रह की लॉन्चिंग की सभी तैयारी पूरी हो गई है। हालांकि, इस दौरान मौसम की भूमिका सबसे ज्यादा अहम होगी। लॉन्चिंग मौसम की तत्कालीन परिस्थितियों पर भी निर्भर करेगा।
अंतरिक्ष में भेजी जा रही पीएम मोदी की तस्वीर
PSLV-C51/Amazonia-1 रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किए जाने वाले ब्राजील के Amazonia-1 के कुल 18 अन्य उपग्रहों में से एक नैनोसैटेलाइट है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और नाम के साथ 25,000 अन्य लोगों के नाम भी अंतरिक्ष में भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा इसके मेमोरी कार्ड में भगवत गीता की एक प्रति भी भेजी जाएगी। यह आत्मनिर्भर भारत और अंतरिक्ष परिवर्तन के लिए एकजुटता और कृतज्ञता दिखाने का प्रयास है।
यह होगा उपग्रह का कार्य
Amazonia-1 उपग्रह ब्राजील का पहला ऑप्टिकल अर्थ ऑब्जर्वेशन उपग्रह है। यह अमेजन क्षेत्र में वनों की कटाई की निगरानी और ब्राजील के क्षेत्र में विविध कृषि के विश्लेषण के लिए उपयोगकर्ताओं को दूरस्थ संवेदी आंकड़े मुहैया कराएगा।
PSLV-C51 के प्रक्षेपण का पूर्वाभ्यास पूरा
इससे पहले ISRO ने कल PSLV-C51 मिशन के प्रक्षेपण का पूर्वाभ्यास पूरा कर लिया था। भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र के स्टार्टअप पिक्सल ने दो दिन पहले घोषणा की थी कि सॉफ्टवेयर संबंधी कुछ कारणों के चलते उसका पहला उपग्रह आनंद PSLV-C51 रॉकेट के साथ प्रक्षेपित नहीं होगा। ISRO ने भी पुष्टि की उसका नैनो सेटेलाइट IANS-2DT भी इस मिशन का हिस्सा नहीं होगा। इधर, ISRO ने नई पीढ़ी के अपने छोटे रॉकेट के इस्तेमाल की भी तैयारी शुरू कर दी है।