Mivi Collar 2 रिव्यू: कैसी है स्टाइलिश नेकबैंड की रियल-लाइफ परफॉर्मेंस?
क्या है खबर?
नेकबैंड स्टाइल इयरफोन्स फिटनेस लवर्स की पसंदीदा ऑडियो डिवाइसेज में शामिल होते हैं क्योंकि दौड़ने या एक्सरसाइज करने के दौरान इनके गिरने का डर नहीं होता।
भारतीय टेक कंपनी मीवी (Mivi) ने बीते दिनों अपने नेकबैंड स्टाइल वाले ब्लूटूथ इयरफोन्स मीवी कॉलर 2 (Mivi Collar 2) लॉन्च किए हैं और प्रीमियम एक्सपीरियंस देने का दावा कर रही है।
हमने करीब दो सप्ताह इन ब्लूटूथ इयरफोन्स को इस्तेमाल किया और अपने अनुभव के आधार पर रिव्यू आपके लिए लेकर आए हैं।
फीचर्स
ऐसे हैं बॉक्स कंटेंट्स और फीचर्स
एक साल की वारंटी के साथ आने वाले मीवी कॉलर 2 की पैकेजिंग प्रीमियम है और बॉक्स पर ब्लैक के साथ कंपनी का सिग्नेचर नियॉन कलर दिया गया है।
बॉक्स में ब्लूटूथ इयरफोन्स के अलावा तीन अलग साइज के सिलिकॉन जेल टिप्स, यूजर्स मैनुअल, वारंटी कार्ड और छोटी 'USB टू माइक्रो USB' चार्जिंग केबल मिलती है।
10mm ड्राइवर साइज वाले इयरफोन्स 20 से 20,000Hz के बीच फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज मिलती है और ये कई ऑडियो प्रोफाइल्स को सपोर्ट करते हैं।
बिल्ड क्वॉलिटी
मेटल फिनिश वाला मजबूत डिजाइन
नेकबैंड स्टाइल ब्लूटूथ इयरफोन्स प्रीमियम लगते हैं और IPX7 स्प्लैश या डस्ट प्रूफिंग के साथ आते हैं।
बैंड में अच्छी क्वॉलिटी के प्लास्टिक के अलावा किनारों पर मेटल फिनिश दिया गया है।
सारे कंट्रोल्स बाईं ओर दिए गए हैं और दाईं ओर मीवी की ब्रैंडिंग के अलावा चार्जिंग के लिए माइक्रो USB पोर्ट मिलता है।
दोनों इयरटिप्स प्लास्टिक से बने हैं और आपस में मैग्नेट की मदद से चिपक जाते हैं, जिससे बैंड को गले में लॉक किया जा सके।
ऑडियो आउटपुट
दमदार और क्रिस्प ऑडियो क्वॉलिटी
इयरफोन्स से मिलने वाला ऑडियो आउटपुट काफी बैलेंस्ड है और हैवी बास (bass) वाला म्यूजिक इससे अच्छा सुनाई देता है।
कंपनी डीप और पावरफुल बास वाले ऑडियो के साथ इसकी ब्रैंडिंग कर रही है और इस पैमाने पर इयरफोन्स खरे उतरे।
कॉलिंग के दौरान हमारा अनुभव अच्छा रहा और इसके माइक्रोफोन के साथ क्लियर कॉलिंग हो पाई।
हालांकि, इयरफोन्स बहुत लाउड नहीं हैं जो बात यूजर्स के कानों के लिए अच्छी है लेकिन सबको पसंद आए ऐसा जरूरी नहीं है।
कनेक्टिविटी
दो डिवाइसेज से कनेक्ट हो जाते हैं इयरफोन्स
ब्लूटूथ 5.0 के साथ आने वाले मीवी कॉलर 2 इयरफोन्स के साथ अच्छी कनेक्टिविटी रेंज हमें मिली। करीब 10 मीटर तक रेंज में ऑडियो ब्रेक होने जैसी दिक्कत नहीं आई।
मीवी कॉलर 2 का खास कनेक्टिविटी फीचर यह है कि इसे एकसाथ दो डिवाइसेज से कनेक्ट किया जा सकता है।
मल्टी फंक्शन बटन की मदद से इसकी कनेक्टिविटी को मैनेज भी किया जा सकता है। एक बार पेयरिंग होने के बाद ये इयरफोन्स अपने आप कनेक्ट हो जाते हैं।
बैटरी
बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं
मीवी के नए इयरफोन्स में की बैटरी परफॉर्मेंस कमाल की है और इन्हें एक बार चार्ज करने के बाद बार-बार चार्जर नहीं खोजना पड़ता।
कंपनी की मानें तो इन्हें 10 मिनट चार्ज करने के बाद 70 प्रतिशत वॉल्यूम पर 10 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल सकता है।
इन्हें जीरो से 100 प्रतिशत चार्ज होने में एक घंटे से कम (कंपनी के मुताबिक 40 मिनट का) वक्त लगता है।
इयरफोन्स में फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी दिया गया है।
कमियां
लग सकती हैं ये कमियां
मीवी कॉलर 2 के इयरटिप्स मेटल के बजाय प्लास्टिक से बने हैं और सिलिकॉन जेल टिप्स प्रीमियम इयरफोन्स की तरह सॉफ्ट नहीं हैं।
इयरटिप्स को मैग्नेट की मदद से आपस में चिपकाने पर म्यूजिक पॉज नहीं होता, यह एकस्ट्रा फीचर यूजर्स एक्सपीरियंस बेहतर बना सकता था।
क्वॉलिटी बरकरार रखने के लिए ब्लूटूथ इयरफोन्स का ऑडियो आउटपुट बहुत ज्यादा लाउड नहीं रखा गया है, जो बात आउटडोर कॉलिंग के दौरान कुछ यूजर्स को परेशान कर सकती है।
फैसला
'वैल्यू फॉर मनी' इयरफोन्स चाहिए तो चुनिए
मीवी कॉलर 2 का सबसे पावरफुल हिस्सा इसकी बैटरी है, जो ज्यादातर ब्लूटूथ डिवाइसेज की कमजोरी होती है।
1,500 रुपये से कम कीमत की रेंज में मौजूद दूसरे इयरफोन्स के मुकाबले इनकी ऑडियो क्वॉलिटी बेहतरीन है।
देखने में प्रीमियम लगने के साथ ही मीवी कॉलर 2 मजबूत, हल्का और आरामदायक है।
अगर आप वैल्यू फॉर मनी ब्लूटूथ इयरफोन्स खरीदना चाहते हैं और नेकबैंड स्टाइल आपकी पसंद है, तो इन्हें चुनना एक अच्छा फैसला होगा।