आंध्र प्रदेश: स्कूलों के फिर से खुलने के बाद सैकड़ों शिक्षक और छात्र मिले कोरोना संक्रमित
केंद्र सरकार द्वारा अलनॉक-5 में स्कूलों को खोलने की अनुमति देने के बाद कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज फिर से खोल दिए गए हैं। इनमें आंध्र प्रदेश भी शामिल हैं, जहां गत 2 नवंबर से आठ महीने बाद फिर से स्कूल और कॉलेजों को खोला गया है। हालांकि, स्कूलों को खोलने के तीन दिन में ही वहां सैकड़ों शिक्षक और छात्रों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई। इसने छात्रों के परिजन और सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
इस तरह से सामने आए संक्रमण के मामले
इंडिया टुडे के अनुसार गत 2 नवंबर को स्कूल खुलने के पहले दिन मार्लपाडु मंडल के नंदावरम और नेल्लोर जिले के पत्थलवन्ती में संक्रमण के पांच मामले सामने आए थे। इसी तरह प्रकाशम जिले के गोल्लापल्ली स्कूल के प्रधानाध्यापक के भी संक्रमण की पुष्टि हो गई। बुधवार तक चित्तूर जिले में 159 शिक्षकों और नौ छात्रों के संक्रमण की पुष्टि हुई। इससे शिक्षा विभाग के अधिकारी सकते में आ गए और प्रभावित स्कूलों को बंद कर दिया।
सरकार ने सभी शिक्षकों की कारोना जांच के दिए आदेश
चित्तूर के स्कूलों में शिक्षक और छात्रों के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सरकार ने जिले की निजी और सरकारी स्कूलों में कार्यरत सभी 20,000 शिक्षकों की आगामी 8 नवंबर तक कोरोना जांच के आदेश जारी कर दिए। आदेश में कहा गया है कि निगेटिव रिपोर्ट वाले शिक्षकों को ही स्कूल आने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा संक्रमित शिक्षकों को 14 दिन के लिए आवश्यक रूप से होम या संस्थागत क्वारंटाइन होना पड़ेगा।
स्कूलों में पहले दिन रही महज 45 प्रतिशत उपस्थिति
जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) नरसिम्हा रेड्डी ने कहा कि सभी स्कूलों में सैनिटाइजेशन का कार्य पूरा करने के बाद खोला गया था। इसके अलावा स्कूलों सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है। सरकार ने 2 नवंबर से 98 प्रतिशत स्कूलों को खोलने की अनुमति दी थी। इनमें पहले दिन महज 45 प्रतिशत ही उपस्थिति रही। इस दौरान 87.78 प्रतिशत शिक्षक और कक्षा नौ के 39.62 प्रतिशत और कक्षा 10 के 43.65 प्रतिशत छात्र उपस्थित हुए।
यहां भी सामने आए संक्रमण के मामले
शिक्षा मंत्री डॉ अदिमुलापु सुरेश ने बताया कि SPSR नेल्लोर जिले में एपी मॉडल स्कूल के चौकीदार, नंदावरम और पथवेल्लन्ती में भी संक्रमण के मामले सामने आए हैं। विशाखापट्टनम के आदिवासी क्षेत्रों के स्कूलों की रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है।
परामर्श कक्षाओं के दौरान 27 छात्रों के हुई थी संक्रमण की पुष्टि
राज्य के कुरनूल जिले में अक्टूबर में निजी और सरकार स्कूलों को परामर्श कक्षाओं के लिए फिर से खोला गया था। गत 21 अक्टूबर को संदिग्ध विद्यार्थियों की जांच करने पर चार निजी स्कूलों में कक्षा नवीं और दसवीं के 27 छात्रों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई। उसके बाद जिला कलक्टर ने सभी चारों स्कूलों को सैनिटाइजेशन कार्य के लिए 10 दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया था। अब अन्य स्कूलों में संक्रमण के मामले आ गए।
राज्य में इस तरह से खुलेंगी शिक्षण संस्थाएं
राज्य सरकार के आदेशानुसार कक्षा नवी से 12वीं तक की सभी स्कूलें और कॉलेज 2 नवंबर से खुल गए हैं। इसी तरह कक्षा छह से आठ तक की कक्षाएं आगामी 23 नवंबर से शुरू होंगी। इसके अलावा कक्षा एक से पांच तक की कक्षा आगामी 14 दिसंबर से शुरू होंगी। अभिभावकों की मंजूरी के बाद ही विद्यार्थियों को स्कूल में बुलाया जाएगा। इसके अलावा शुरुआत में बच्चों को आधे दिन ही स्कूलों में रखा जाएगा।
आंध्र प्रदेश में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,477 नए मामले सामने आए हैं और 10 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,33,708 पर पहुंच गई है और अब तक 6,744 की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश देश का दूसरा सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है। वर्तमान में यहां सक्रिय मामलों की संख्या 21,438 है। राज्य में संक्रमण की दर 9.99 प्रतिशत और मृत्यु दर 0.81 प्रतिशत है।