Page Loader
क्लबहाउस ऐप में मिला 'वाइल्ड कार्ड्स' गेम, ऑडियो रूम्स बातें करना होगा मजेदार
क्लबहाउस ऑडियो ऐप में जल्द गेमिंग फीचर मिल सकता है।

क्लबहाउस ऐप में मिला 'वाइल्ड कार्ड्स' गेम, ऑडियो रूम्स बातें करना होगा मजेदार

Apr 17, 2022
08:01 pm

क्या है खबर?

ऑडियो प्लेटफॉर्म क्लबहाउस नया इन-रूम गेमिंग फीचर टेस्ट कर रही है, जिसकी मदद से रूम्स में गेम्स खेले जा सकेंगे। टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, नया फीचर iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म्स पर टेस्ट किया जा रहा है। ऐप ने बताया है कि सबसे पहले 'वाइल्ड कार्ड्स' नाम का गेम रोलआउट किया जा रहा है, जिसमें अलग-अलग सवालों की सीरीज तैयार की जा सकेगी। इन सवालों की मदद से रूम में एकदूसरे को जानना और बातें करना मजेदार हो जाएगा।

गेमिंग

आने वाले दिनों में शामिल होंगे और भी गेम्स

टेकक्रंच की रिपोर्ट में बताया गया है कि क्लबहाउस यूजर्स को जल्द ही गेमिंग का विकल्प मिलेगा। वाइल्ड कार्ड नाम के नए गेम में यूजर्स को कई सवालों की लिस्ट दिखाई जाएगी, जो ऑडियो कन्वर्सेशंस के दौरान पूछे जा सकेंगे। उदाहरण के लिए, यह गेम किसी रूम में मौजूद स्पीकर्स को 60 सेकेंड के अंदर उनका आइडिया शेयर करने को कह सकता है। इसी तरह कुछ सवाल स्पीकर्स को एकदूसरे की पसंद-नापसंद जानने में भी मदद कर सकते हैं।

तरीका

ऐसे शुरू कर सकेंगे गेमिंग रूम

सबसे पहले ऑडियो ऐप में '+ स्टार्ट अ रूम' बटन पर टैप करना होता है, जिसके बाद ऐप्लिकेशन की डिफॉल्ट स्क्रीन रूम शुरू करने का विकल्प देती है। ऐसा करने के बाद 'गेम' ऑप्शन पर टैप करना होगा और वाइल्ड कार्ड गेम दिखने लगेगा। इसपर टैप करने के बाद कई सवाल चुनकर रूम और गेम शुरू किया जा सकेगा। रूम में नए स्पीकर्स और लिसनर्स शामिल होते जाएंगे और गेम आगे बढ़ता जाएगा।

डार्क मोड

हाल ही में शामिल किया गया डार्क मोड फीचर

लंबे इंतजार के बाद क्लबहाउस ऐप ने डार्क मोड फीचर को अपनी ऐप का हिस्सा बनाया है। 12 अप्रैल को रोलआउट किए गए अपडेट के बाद यूजर्स को दो विकल्प 'ऑलवेज डार्क मोड' और 'यूजर डिवाइस सेटिंग्स' के दिए गए हैं। इन्हें चुनने के बाद ऐप का यूजर्स इंटरफेस ग्रे और डार्क शेड्स में दिखने लगता है। 7 अप्रैल को कंपनी ने ऐप में हेड-रिलेटेड ट्रांसफर फंक्शन (HRTF) टेक्नोलॉजी के साथ स्पेशल ऑडियो फीचर देने की घोषणा भी की है।

फीचर्स

ऐप में शामिल किए गए ढेरों नए फीचर्स

बीते दिनों सोशल ऐप ने वॉइस रूम्स में टेक्स्ट मेसेज भेजकर चैटिंग करने का विकल्प दिया है क्रिएटर्स के लिए इन-रूम चैट के साथ रूम में मौजूद ऑडियंस की प्रतिक्रिया रियल-टाइम में लेना आसान हो जाएगा। इससे पहले प्लेटफॉर्म पर सभी को पब्लिक रूम्स में हो रहे कन्वर्सेशन सुनने का विकल्प दिया गया और इसके लिए यूजर का क्लबहाउस अकाउंट होना भी जरूरी नहीं है। इसके अलावा क्लबहाउस ने 13 नई भाषाओं का सपोर्ट भी शामिल किया है।

वेब

लॉन्च हुआ क्लबहाउस वेब वर्जन

क्लबहाउस ने इस साल की शुरुआत में अपनी सेवाएं वेब वर्जन पर भी लॉन्च की हैं। इस अपडेट के बाद क्लबहाउस यूजर्स अपने फोन या PC के वेब ब्राउजर में जाकर फेवरेट क्रिएटर्स के रूम्स का हिस्सा बन सकते हैं। खास बात है कि यूजर्स को रूम का ऑडियो सुनने के लिए कोई ऐप इंस्टॉल नहीं करनी होती और लॉग-इन भी नहीं करना पड़ता। बता दें, यूजर्स केवल लिसनर के तौर पर वेब ऑडियो रूम्स का हिस्सा बन सकते हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

साल 2020 की शुरुआत में केवल iOS यूजर्स के लिए आई क्लबहाउस ऐप नया सोशल मीडिया ट्रेंड लेकर आई है। इस ऐप की सफलता को देखते हुए ट्विटर, फेसबुक और स्पॉटिफाइ जैसी लोकप्रिय सेवाएं भी यूजर्स के लिए ऑडियो चैटिंग फीचर लेकर आई हैं।