आ गया क्लबहाउस ऐप का 'मेड इन इंडिया' विकल्प, बनाएं ऑडियो रूम्स
पिछले साल आईफोन यूजर्स के लिए आई ऑडियो-ओनली ऐप क्लबहाउस तेजी से लोकप्रिय हुई है और इसे जल्द एंड्रॉयड पर भी लॉन्च किया जाएगा। भारत में हिट रही शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप चिंगारी के फाउंडर्स क्लबहाउस जैसी ऐप लेकर आए हैं, जिसका नाम 'फायरसाइड' रखा गया है। ऑडियो-बेस्ड प्लेटफॉर्म फायरसाइड iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म्स पर पब्लिक बीटा वर्जन में उपलब्ध है। भारत में फायरसाइड के अलावा लहर जैसी ऐप्स भी ऑडियो रूम्स बनाने का विकल्प यूजर्स को देती हैं।
ऐसे काम करेगी फायरसाइड ऐप
नई फायरसाइड ऐप का कॉन्सेप्ट काफी हद तक क्लबहाउस जैसा ही है, जो अभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। फायरसाइड पर एंड्रॉयड और iOS यूजर्स ऑडियो सेशंस होस्ट कर सकते हैं। इस ऐप का इंटरफेस भी क्लबहाउस ऐप और ट्विटर स्पेसेज से मिलता-जुलता है। बेसिक ऑडियो-स्पेसिफिक फीचर्स के अलावा प्लेटफॉर्म पर एक ग्रुप फीचर भी दिया गया है, जिसके साथ यूजर्स ग्रुप ऑडियो चैटिंग कर पाएंगे। फायरसाइड ऐप कई भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगी।
मुश्किल वक्त में लोगों को जोड़ने की कोशिश
फायरसाइड के CEO और को-फाउंडर सुमित घोष ने कहा, "कोरोना महामारी मुश्किल वक्त और आइसोलेशन का दौर लेकर आई है, जिसमें लोग आपस में बातें नहीं कर पा रहे हैं। फायरसाइड के साथ यूजर्स अपनों की आवाज सुन पाएंगे और उनसे भावनात्मक जुड़ाव महसूस कर पाएंगे।" प्लेटफॉर्म के को-फाउंडर आदित्य कोठारी ने कहा कि फायरसाइड के साथ कम से कम शिक्षित यूजर्स भी अपने आइडिया और विचार पूरी दुनिया के साथ शेयर कर पाएंगे।
खूब पसंद की जा रही हैं ऑडियो-बेस्ड ऐप्स
क्लबहाउस जैसे ऑडियो-बेस्ड सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म्स बीते दिनों तेजी से लोकप्रिय हुए हैं। iOS एक्सक्लूसिव होने के बावजूद क्लबहाउस ऐप का यूजरबेस तेजी से बढ़ा है और लॉन्च के पहले साल में ही इस ऐप की वैल्यू 4 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। क्लबहाउस ऐप की सफलता को देखते हुए ट्विटर और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स भी यूजर्स के लिए ऑडियो बेस्ड फीचर्स लाए हैं। लिंक्ड-इन और रेडिट पर भी यूजर्स को ऑडियो से जुड़े फीचर्स जल्द मिल सकते हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए शुरू हुई क्लबहाउस की टेस्टिंग
अपना यूजरबेस बढ़ाने और एंड्रॉयड यूजर्स को ऑडियो चैटिंग का विकल्प देने के लिए क्लबहाउस एंड्रॉयड ऐप भी ला रही है। क्लबहाउस ने अपनी एंड्रॉयड ऐप की बीटा टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी ने रिलीज नोट में बताया कि क्लबहाउस ऐप का एक 'रफ बीटा वर्जन' कुछ चुनिंदा फ्रेंडली टेस्टर्स के साथ टेस्टिंग के लिए रोलआउट किया जा रहा है। फिलहाल पब्लिक साइन अप का विकल्प एंड्रॉयड यूजर्स को नहीं दिया गया है।