
फेसबुक ऐप में मिला स्पॉटिफाइ का नया म्यूजिक प्लेयर, सुनें गानें और पॉडकास्ट
क्या है खबर?
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने बीते दिनों म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस स्पॉटिफाइ के साथ पार्टनरशिप की है।
कंपनी जल्द कई ऑडियो आधारित फीचर्स अपने प्लेटफॉर्म पर लाने वाली है और इसकी शुरुआत स्पॉटिफाइ के नए म्यूजिक प्लेयर से हो गई है।
अब यूजर्स को iOS और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म्स पर न्यूज फीड में स्पॉटिफाइ का म्यूजिक प्लेयर दिखना शुरू हो जाएगा।
इस तरह यूजर्स मेन फेसबुक ऐप से सीधे म्यूजिक प्ले कर सकेंगे या फिर पॉडकास्ट सुन पाएंगे।
फीचर
ऑडियो कंटेंट शेयर करना होगा आसान
नया फीचर मिलने के बाद यूजर्स स्पॉटिफाइ से फेसबुक पर ऑडियो कंटेंट शेयर कर पाएंगे।
इसी तरह एक बार फेसबुक पर शेयर किए जाने पर सीधे प्ले बटन पर टैप कर ऑडियो (म्यूजिक या पॉजकास्ट) प्ले किया जा सकेगा और स्क्रॉलिंग के दौरान सुनाई देगा।
नया फीचर iOS और एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए अमेरिका समेत 27 मार्केट्स में उपलब्ध होगा।
अगले महीनों में इसे बाकी मार्केट्स में भी रोलआउट किया जाएगा।
मिनीप्लेयर
सुन पाएंगे वीडियो में इस्तेमाल म्यूजिक
यूजर्स को शेयर किए गए वीडियोज के साथ स्पॉटिफाइ का मिनीप्लेयर भी दिखेगा, जिसके साथ वीडियो के बैकग्राउंड में चल रहा म्यूजिक सुना जा सकेगा।
वीडियो खत्म होने के बाद यूजर्स को प्ले बटन दिखेगा, जिसपर टैप कर आप गाना प्ले कर पाएंगे।
फेसबुक ऐप में प्ले किया गया ट्रैक खत्म होने के बाद स्पॉटिफाइ अपनी ऐप की तरह ही शफल पर म्यूजिक प्ले कर देगी।
यानी कि नया फीचर सोशल मीडिया और म्यूजिक स्ट्रीमिंग दोनों का इंटीग्रेशन कर देगा।
ऐड्स
फ्री यूजर हैं तो सुनने होंगे ऐड
अगर आपके पास स्पॉटिफाइ प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन नहीं है और आप फ्री यूजर हैं तो ऐड्स सुनने होंगे।
ये ऐड यूजर्स को स्पॉटिफाइ की ओर से सुनाए जाएंगे लेकिन मिनीप्लेयर को लेकर यूजर्स के बिहेवियर और 'लिमिटेड डाटा' का ऐक्सेस फेसबुक को भी मिलेगा।
फेसबुक मिनीप्लेयर को मिली प्रतिक्रिया, इंटीग्रेशन ट्राई करने के तरीके और सब्सक्रिप्शन टाइप जैसी जानकारी जुटा पाएगी।
स्पॉटिफाइ ने कहा है कि मिनीप्लेयर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का डाटा जुटाने से पहले उनकी अनुमति ली जाएगी।
पार्टनरशिप
2019 में भी फेसबुक-स्पॉटिफाइ के बीच डील
फेसबुक और स्पॉटिफाइ दोनों ने साल 2019 में भी एक डील की थी, जिसके बाद स्पॉटिफाइ की मदद से छोटी म्यूजिक क्लिप्स फेसबुक स्टोरीज में पोस्ट की जा सकती थीं।
अब दोनों कंपनियां यूजर्स को सोशल मीडिया पर म्यूजिक स्ट्रीम करने के नए और बेहतर विकल्प दे रही हैं।
बता दें, फेसबुक और स्पॉटिफाइ के बीच पार्टनरशिप में लाए जा रहे फीचर्स 'प्रोजेक्ट बूमबॉक्स' के तहत यूजर्स को दिए जा रहे हैं।