अमेजन किड्स+ सब्सक्रिप्शन सेवा ने लॉन्च किए पहले मोबाइल गेम्स, करें डाउनलोड
अमेजन अपने सब्सक्रिप्शन आधारित एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म 'अमेजन किड्स+' के साथ बच्चों के लिए दो नए गेम्स लेकर आई है। पहला गेम 'सुपर स्पाई रायन' बच्चों के टीवी शो रायन्स वर्ल्ड पर आधारित मल्टीप्लेयर गेम है। वहीं, दूसरा मोबाइल गेम 'डो, रे एंड मी' एक म्यूजिकल एजुकेशन गेम है, जिसे प्री-स्कूल किड्स के लिए डिजाइन किया गया है। दोनों गेम्स गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
बच्चों को मिलेंगे खास गेमिंग फीचर्स
काजी फैमिली के साथ कोलैबरेशन में रायन्स वर्ल्ड की टीम और एंबर स्टूडियो नया गेम डिवेलप कर रहे हैं। सुपर स्पाई रायन गेम में पूरे शो की थीम कॉपी की गई है और इसे छह से नौ साल उम्र वाले बच्चों के लिए तैयार किया गया है। इस गेम में प्लेयर्स को आपस में टक्कर लेते हुए चोरी हो चुके ज्यादा से ज्यादा बर्थडे गिफ्ट्स इविल पैकरैट्स लायर से इकट्ठा करने होते हैं।
लंबे वक्त से गेम्स पर काम कर रही थी कंपनी
अमेजन किड्स+ कंटेंट की ग्लोबल हेड नताशा लिपोवाक ने नए गेम्स से जुड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा, "हम लाखों परिवारों की जिंदगियों में खुशियां लाने की कोशिश करते रहे हैं। यही वजह है कि हमने दो साल पहले यह समझने की शुरुआत की कि हम ज्दा बच्चों तक कैसे पहुंच सकते हैं और मोबाइल फोन्स तक अमेजन किड्स+ ओरिजनल कंटेंट कैसे पहुंचा सकते हैं।" उन्होंने कहा कि लॉन्च हुए दो नए गेम्स सबसे लोकप्रिय किड्स कंटेंट पर आधारित हैं।
रखा गया है बच्चों की सुरक्षा का पूरा ध्यान
कंपनी ने बताया है कि सुपर स्पाई रायन गेम में मल्टीप्लेयर अनुभव तो मिलेगा ही, साथ ही बच्चों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखा गया है। इस गेम में कोई फ्रेंड लिस्ट्स या फिर चैट फीचर्स नहीं मिलते हैं। गेम में प्लेयर्स को स्पाई-थीम वाले एनॉनिमस यूजरनेम्स दिए जाते हैं। बच्चों के पैरेंट्स या गार्जियन्स को गेम 'सिंगल प्लेयर मोड' में स्विच करने का विकल्प भी दिया गया है और बेहतर नियंत्रण मिलता है।
प्री-स्कूल स्तर की लर्निंग में मदद करेगा गेम
दूसरा 'डो, रे, एंड मी' गेम तीन से पांच साल की उम्र वाले बच्चों को सिखाने के लिए डिजाइन किया गया है। इस गेम को अबाउट फन और लोकप्रिय शो की टीम ने मिलकर तैयार किया है। इसमें अलग-अलग तरह के म्यूजिक की मदद से बच्चों की सीखने की क्षमता बेहतर की जाती है। अमेजन ने बताया है कि इस साल के आखिर तक कंपनी कई नए गेम्स लॉन्च कर सकती है।
नेटफ्लिक्स भी ऑफर कर रही है गेमिंग टाइटल्स
अमेजन के अलावा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स भी अपने सब्सक्राइबर्स को गेमिंग का विकल्प दे रहा है। जिन यूजर्स के पास नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन है, वे नेटफ्लिक्स ऐप में जाकर गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं। नेटफ्लिक्स ऐप में जो गेम्स खेलने का विकल्प मिल रहा है, उनमें स्ट्रेंजर थिंग्स: 1984 (बोनसXP), स्ट्रेंजर थिंग्स 3: द गेम (बोनसXP), शूटिंग हूप्स (फ्रॉस्टी पॉप), कार्ड ब्लास्ट (अम्यूजो एंड रोग गेम्स) और टीटर अप (फ्रॉस्टी पॉप) जैसे टाइटल्स शामिल हैं।