इंस्टाग्राम लाइव के दौरान बंद कर सकते हैं ऑडियो और वीडियो, नया फीचर
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम के लाइव सेक्शन में कंपनी ने नए फीचर्स दिए हैं, जो इसे क्लबहाउस के और करीब लाए हैं। इंस्टाग्राम यूजर्स अब लाइव वीडियोज के दौरान उनका ऑडियो और वीडियो ऑफ कर सकते हैं। ये फीचर्स पूरी तरह क्लबहाउस जैसे नहीं हैं लेकिन फेसबुक की ओर से नए ऑडियो चैट प्रोडक्ट्स रोलआउट के साथ दिए गए हैं। नए फीचर्स के साथ इंस्टाग्राम में लाइव करना या फिर लाइव के दौरान दूसरे यूजर्स को शामिल करना आसान होगा।
एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स पर मिलेंगे फीचर्स
इंस्टाग्राम लाइव से जुड़े नए फीचर्स एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स के लिए रोलआउट किए जाएंगे। टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक की ओनरशिप वाली ऐप ने बताया है कि नए फीचर्स के साथ लाइव में हिस्सा लेने वालों पर इस बात का दबाव कम होगा कि उन्हें लगातार बोलते रहना चाहिए। इसके अलावा वीडियो ऑफ कर लाइव के दौरान ऑडियो चैट रूम्स जैसा अनुभव इंस्टाग्राम ऐप पर यूजर्स को मिलेगा।
स्क्रीन पर सबसे नीचे दिखेगा ऑप्शन
इंस्टाग्राम यूजर्स को लाइव के दौरान ऑडियो और वीडियो ऑफ करने का विकल्प स्क्रीन पर सबसे नीचे दिखेगा। यूजर्स माइक्रोफोन बटन पर टैप कर ऑडियो म्यूट कर पाएंगे और इसी तरह वीडियो कैमरा बटन पर टैप कर वीडियो ऑफ किया जा सकेगा। एक बार वीडियो ऑफ करने पर वीडियो बॉक्स में यूजर की डिस्प्ले फोटो नजर आएगी। हालांकि, लाइव वीडियो में होस्ट्स को दूसरे पार्टिसिपेंट्स का वीडियो या ऑडियो ऑफ करने का विकल्प नहीं दिया गया है।
एकसाथ लाइव आ सकते हैं चार लोग
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एकसाथ चार मेंबर्स तक लाइव का हिस्सा बन सकते हैं। ऐप में यह फीचर पिछले महीने दिया गया है और इससे पहले तक केवल दो यूजर्स एकसाथ लाइव का हिस्सा बन सकते थे। कंपनी यह फीचर पिछले साल के आखिरी महीने में भारतीय यूजर्स के लिए लेकर आई थी और इसे बाद में ग्लोबली सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया। इसके अलावा नए शॉपिंग और ऐड फीचर्स भी ऐप में शामिल किए गए हैं।
क्लबहाउस जैसे विकल्प दे रही है फेसबुक
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक बीते दिनों तेजी से लोकप्रिय हुई ऑडियो चैटिंग ऐप क्लबहाउस जैसे फीचर्स अपनी मौजूदा सेवाओं में शामिल कर रही है। कंपनी कई ऑडियो फीचर्स लेकर आई है, जिनमें से लाइव ऑडियो रूम्स को मेसेंजर का हिस्सा बनाया जाएगा। इसी तरह इंस्टाग्राम लाइव के दौरान वीडियो ऑफ कर यूजर्स ऑडियो ब्रॉडकास्ट कर पाएंगे। फेसबुक पर छोटी ऑडियो क्लिप्स 'साउंडबाइट्स' शेयर करने का विकल्प भी जल्द दिया जाएगा।