Page Loader
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम को मिला 1.8 अपडेट, जानें गेम में क्या बदला
नया BGMI अपडेट प्लेयर्स के लिए रोलआउट हो चुका है।

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम को मिला 1.8 अपडेट, जानें गेम में क्या बदला

Jan 16, 2022
09:28 am

क्या है खबर?

गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन की ओर से बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम के लिए नया अपडेट रोलआउट किया गया है। BGMI वर्जन 1.8 जनवरी अपडेट के साथ लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में कई बदलाव किए गए हैं। मोबाइल डिवाइसेज पर लेटेस्ट अपडेट के साथ आफ्टरमैथ गेम मोड, रैंक्ड मैचमेकिंग और सप्लाई स्टोर्स यूजर्स को मिलेंगे। नया अपडेट गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर दोनों से डाउनलोड किया जा सकता है।

मोड

लिविक: आफ्टरमैथ गेम मोड में गेमिंग

नए अपडेट के साथ नया लिविक: आफ्टरमैथ गेम मोड भी BGMI में शामिल किया गया है, जो 14 फरवरी, 2022 तक मिलता रहेगा। क्राफ्टॉन ने कहा, "आईलैंड का पूरा नक्शा ज्वालामुखी फटने और इसके बाद पिघली बर्फ के चलते बदल गया है।" कंपनी ने कहा, "प्लेयर्स सरप्राइज पाने के लिए छलांग लगा सकते हैं और वे बिल्कुल नए लिविक मैप में दुश्मनों से लड़ पाएंगे। जिप लाइन की मदद से एक से दूसरी जगह जाना आसान हो जाएगा।"

मैचमेकिंग

नॉर्मल और रैंक्ड मैचमेकिंग के ऑप्शंस

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में एक बड़ा बदलाव गेम की मैचमेकिंग से जुड़ा किया गया है। प्लेयर्स को अब दो मैचमेकिंग मोड्स में से चुनने का विकल्प मिलेगा और वे नॉर्मल मैचमेकिंग और रैंक्ड मैचमेकिंग में से किसी एक को चुन पाएंगे। पहले ऑप्शन के साथ गेम में मिले पॉइंट्स का असर प्लेयर की सीजन टियर रैंकिंग पर नहीं पड़ेगा। वहीं, दूसरे मोड में उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर रैंकिंग प्रभावित होगी।

सप्लाई

क्लासिक मोड में दिखेंगे सप्लाई स्टोर्स

प्लेयर्स को क्लासिक मोड में गेमिंग करते वक्त मैप पर सप्लाई स्टोर्स भी दिए जाएंगे। इन स्टोर्स में वे लूटे गए पॉइंट्स के बदले सप्लाई आइटम्स खरीद सकेंगे। क्राफ्टॉन ने कहा है, "इतना ही नहीं, प्लेर्स को सभी थीम मोड्स में कुछ रिवाइव ऑब्जेक्ट्स भी मिलेंगे, जिससे वे अपने टीममेट्स को हारने के बाद गेम में वापस बुला सकेंगे।" अपडेट के साथ गेम में कई इवेंट्स भी शामिल किए गए हैं, जिनमें रोज एक बार रेटिंग प्रोटेक्शन मिलेगा।

स्विमिंग

नॉक-आउट होने के बाद स्विमिंग का विकल्प

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम में अब प्लेयर्स नॉक्ड आउट होने के बाद भी पानी में तैर सकेंगे, जो विकल्प पहले नहीं मिलता था। हालांकि, नॉक हो चुके प्लेयर्स की स्विमिंग स्पीड सामान्य प्लेयर्स के मुकाबले कम होगी। गेम में नए UI एलिमेंट्स भी शामिल किए गए हैं और नया अपडेट पैराशूट मैकेनिज्म में सुधार के साथ आ रहा है। मैप पर उतरने से पहले मार्किंग करना भी पहले से आसान हो गया है।

थीम

स्पाइडर-मैन: नो वे होम मूवी से जुड़ी थीम

गेम ने बीते दिनों ने सोनी पिक्चर्स के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है और गेम में स्पाइडर-मैन: नो वे होम मूवी से जुड़े बदलावों का वादा किया गया है। सोनी पिक्चर्स के साथ मिलकर क्राफ्टॉन BGMI गेम में एक्सक्लूसिव कंटेंट देने जा रही है। मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम में प्लेयर्स को कोलैबरेशन स्किन्स से लेकर खास रिवॉर्ड्स तक मिलेंगे अपडेट के बाद इन-गेम मिशन्स में हिस्सा लेने वाले प्लेयर्स स्पाइडर-मैन इवेंट से जुड़े स्पेशल आइटम्स जीत सकते हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

हाल ही में क्राफ्टॉन ने गरेना, ऐपल और गूगल के खिलाफ लॉसूट फाइल किया है। क्राफ्टॉन का आरोप है कि बैटल रॉयल गेम्स फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स बनाने वाली कंपनी गरेना ने उसका PUBG गेम कॉपी किया है।