क्लबहाउस को मिला अपग्रेड, बड़ी स्क्रीन पर बन सकेंगे ऑडियो रूम्स का हिस्सा
लोकप्रिय ऑडियो सोशल प्लेटफॉर्म क्लबहाउस का यूजरबेस पिछले दो साल में तेजी से बढ़ा है और इसमें लगातार नए फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं। सबसे पहले आईफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किए गए इस प्लेटफॉर्म को पिछले साल कंपनी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लेकर आई और अब इसका वेब वर्जन रिलीज किया जा रहा है। यानी कि यूजर्स अब बड़ी स्क्रीन पर भी क्लबहाउस ऑडियो रूम्स का हिस्सा बन सकेंगे।
नहीं डाउनलोड करनी होगी कोई ऐप
क्लबहाउस ने घोषणा की है कि इसके प्लेटफॉर्म को वेब लिसनिंग का सपोर्ट दिया जा रहा है। नए अपडेट के बाद क्लबहाउस यूजर्स अपने फोन या PC के वेब ब्राउजर में जाकर फेवरेट क्रिएटर्स के रूम्स का हिस्सा बन सकेंगे। खास बात यह है कि यूजर्स को रूम का ऑडियो सुनने के लिए कोई ऐप इंस्टॉल नहीं करनी होगी और अकाउंट में लॉग-इन भी नहीं करना होगा। यूजर्स केवल लिसनर के तौर पर वेब ऑडियो रूम्स का हिस्सा बन सकेंगे।
कंपनी ने दी आधिकारिक जानकारी
क्लबहाउस ने नए अपडेट से जुड़ी जानकारी एक ट्वीट में दी है। नए लाइव लिसनिंग फीचर का सपोर्ट सभी लोकप्रिय वेब ब्राउजर्स को रिप्लेज और लाइव रूम्स विद रिप्लेज के लिए मिलेगा। कंपनी नया फीचर अभी केवल अमेरिका में रोलआउट कर रही है और बाद में इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। ट्विटर स्पेसेज के लिए वेब वर्जन ऑडियो रूम्स फीचर काफी पहले आ चुका है और क्लबहाउस इस मामले में पीछे रह गई है।
रूम के बारे में ज्यादा जानने का विकल्प
वेब लिसनिंग के अलावा क्लबहाउस मौजूदा शेयर बटन के लिए भी कुछ अपग्रेड्स लेकर आई है। ध्यान रहे, वेब वर्जन पर केवल लिसनर के तौर पर रूम से जुड़ा जा सकेगा और यूजर्स केवल मोबाइल ऐप पर किसी रूम में स्पीकर बन पाएंगे। क्लबहाउस ने बताया है कि ऐप में टैप शेयर का विकल्प जल्द मिलने वाला है। इस फीचर के साथ यूजर्स को किसी रूम में जाने के बाद उसके बारे में जानने का मौका मिलेगा।
क्लबहाउस ने आधिकारिक अकाउंट से किया ट्वीट
क्लबहाउस यूजर्स को मिलेंगे तीन शेयरिंग ऑप्शंस
कंपनी ने कहा है कि लाइव रूम में सबसे नीचे दिए गए 'शेयर' बटन या रिप्ले पर टैप करने पर यूजर्स को तीन विकल्प दिखाए जाएंगे। ये विकल्प- 'शेयर वाया अ सोशल नेटवर्क', 'कॉपी द लिंक टू शेयर वाया अ मेसेजिंग ऐप' और 'शेयर ऑन क्लबहाउस' होंगे। तीसरे विकल्प पर टैप करने के बाद क्लबहाउस फॉलोअर्स के साथ रूम लिंक शेयर किया जा सकेगा और उन्हें हॉलवे में रूम जॉइन करने का विकल्प सबसे ऊपर दिखेगा।
पिछले महीने ऐप में आया टॉपिक्स फीचर
पिछले महीने मिले अपडेट में टॉपिक्स फीचर क्लबहाउस ऐप में शामिल किया गया है। यह फीचर इंटरेस्ट का रीब्रैंडेड वर्जन है और यूजर्स को हजारों टॉपिक्स में से चुनने का विकल्प देता है। इन टॉपिक्स में शहरों के नाम, यूनिवर्सिटीज से लेकर स्पोर्ट्स और म्यूजिक तक शामिल किए गए हैं। इन टॉपिक्स को प्रोफाइल पर डिस्प्ले किया जाएगा, जिससे फॉलोअर्स को पता चलेगा कि किसी यूजर को किन विषयों से जुड़ी चर्चा करने में इंटरेस्ट है।
क्लबहाउस को मिल रही है ट्विटर स्पेसेज से टक्कर
ऑडियो प्लेटफॉर्म क्लबहाउस की सफलता को देखते हुए ट्विटर, फेसबुक और स्पॉटिफाइ जैसी लोकप्रिय सेवाएं भी यूजर्स के लिए ऑडियो चैटिंग फीचर लेकर आई हैं। ट्विटर की स्पेसेज सेवा अकेली ऐसी ऑडियो सर्विस बनी है, जो लोकप्रियता और यूजरबेस के मामले में क्लबहाउस को टक्कर दे रही है। ट्विटर स्पेसेज का हिस्सा बनने का विकल्प यूजर्स को लंबे वक्त से माइक्रोब्लॉगिंग साइट के वेब वर्जन पर मिल रहा है और ट्विटर इनसे कमाई का विकल्प भी दे रही है।