गेमिंग इंडस्ट्री में बनाएं करियर, जानें किन कॉलेजों से कोर्स करने पर मिलेगी नौकरी
अगर आप 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं या यह सोच रहे हैं कि 12वीं पूरी करने के बाद किस क्षेत्र में जाएं तो आप गेमिंग क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकते हैं। इंजीनियरिंग, डॉक्टर और शिक्षक जैसे पुराने करियर विकल्पों से बिल्कुल हटकर इस प्रोफेशन में आप अच्छी कमाई के साथ-साथ कुछ अलग कर पाएंगे। जैसे-जैसे देश डिजिटल इंडिया की ओर अग्रसर हो रहा है, वैसे-वैसे इस इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों की मांग बढ़ती जा रही है।
गेमिंग क्षेत्र में करियर बनाने के लिए करें ये कोर्स
आप 10वीं या 12वीं के बाद किसी भी मल्टीमीडिया या एनीमेशन कोर्स कराने वाले संस्थान से गेम डेवलपर या गेम डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं। देश में गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़े पाठ्यक्रम इस प्रकार हैं: बैचलर ऑफ साइंस इन एनिमेशन एंड गेमिंग बैचलर ऑफ साइंस इन एनिमेशन गेम डिजाइन एंड डेवलपमेंट बैचलर ऑफ आर्ट्स इन एनिमेशन एंड कम्प्यूटर ग्राफिक्स बैचलर ऑफ आर्ट्स इन डिजिटल फिल्ममेकिंग एंड एनिमेशन बैचलर ऑफ साइंस इन ग्राफिक्स, एनिमेशन एंड गेमिंग
भारत में कहां से करें पढ़ाई?
किसी भी करियर का चुनाव करने के बाद आपके लिए सबसे अधिक जरूरी यह है कि आप एक अच्छा कॉलेज चुनें। भारत में जो संस्थान गेमिंग में पढ़ाई करवाते हैं, वह कुछ इस प्रकार हैं: भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी, पुणे माया एकेडमी ऑफ एडवांस्ड सिनेमैटिक (एमएएसी), मुंबई जी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स, बेंगलुरू आईपिक्सियो एनिमेशन कॉलेज, बेंगलुरू एनिमास्टर अकादमी, कॉलेज फॉर एक्सीलेंस इन एनीमेशन, बेंगलुरू एनिमेशन और गेमिंग एकेडमी, नोएडा
पढ़ाई पूरी करने के बाद किन पदों पर मिलेगी नौकरी?
गेमिंग के कोर्सेज को पूरा कर चुके छात्रों को इस क्षेत्र में गेम एनिमेटर, गेम प्रोड्यूसर, ऑडियो इंजीनियर, क्रिएटिव डायरेक्टर, गेम डिजाइनर, गेम प्रोग्रामर, गेम आर्टिस्ट, लीड आर्टिस्ट और गेमिंग राइटर के पदों पर नौकरी मिलेगी।
भारत में कैसा है ऑनलाइन गेम्स का बाजार?
बता दें कि 2016 में भारत में ऑनलाइन गेमिंग का बाजार करीब 4,000 करोड़ रुपये का था, जो अब 7,500 करोड़ रुपये का हो चुका है। इस गति से भारत में ऑनलाइन गेमिंग का ये बाजार 2023 तक 15,000 करोड़ रुपये का हो जाएगा। भारत में पिछले साल तक ऑनलाइन गेम्स खेलने वाले लोगों की संख्या 36 करोड़ थी, जो इस साल तक 51 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी।