ट्विटर पर हैं 600 से ज्यादा फॉलोअर्स तो मिलेगा नया 'स्पेसेज' फीचर
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर बीते दिनों क्लबहाउस ऐप की टक्कर का 'स्पेसेज' फीचर लेकर आई है, जिसे अब ज्यादा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स पर ट्विटर इस्तेमाल करने वाले वे यूजर्स अब स्पेसेज क्रिएट कर पाएंगे, जिनके 600 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इससे पहले तक ट्विटर चुनिंदा यूजर्स के साथ इस फीचर की टेस्टिंग कर रही थी और बाकियों को स्पेस क्रिएट करने का विकल्प नहीं दिया गया था।
ज्यादा फॉलोअर्स वाले यूजर्स को क्यों मिला फीचर?
ट्विटर ने 600 से ज्यादा फॉलोअर्स वाले यूजर्स को नया फीचर देने का फैसला लंबी टेस्टिंग के बाद किया है। कंपनी ने बताया है कि टेस्टिंग में मिले फीडबैक के आधार पर स्पेसेज फीचर रोलआउट किया जा रहा है। ट्विटर ने कहा है, "600 फॉलोअर्स से ज्यादा वाले अकाउंट्स के पास लाइव कन्वर्सेशन होस्ट करते वक्त जरूरी ऑडियंस होगी।" कंपनी जल्द यह फीचर सभी यूजर्स के लिए ला सकती है।
स्पेस सेशंस के बदले बेच पाएंगे टिकट
ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर होस्ट्स को कमाई के विकल्प भी स्पेसेज के साथ दे सकती है। ट्विटर होस्ट्स को उनके स्पेस सेशंस के बदले टिकट बेचने का विकल्प देने वाली है। होस्ट अपनी ओर से टिकट की कीमत तय कर सकेंगे और उन्हें बेच पाएंगे। ट्विटर ने कहा है कि टिकटेड स्पेसेस फीचर अगले कुछ दिनों में चुनिंदा यूजर्स को दिया जा सकता है और रेवन्यू का छोटा हिस्सा प्लेटफॉर्म को भी मिलेगा।
रिमाइंडर्स शेड्यूल करने का नया फीचर
ट्विटर स्पेसेज के लिए शेड्यूलिंग और रिमाइंडर सेट करने का विकल्प भी जल्द मिलने वाला है। होस्ट जल्द स्पेसेज बाद में शेड्यूल कर सकेंगे और उनके लिए रिमाइंडर सेट कर पाएंगे, जिससे फॉलोअर्स को अलर्ट्स मिल सकें। स्पेसेज से जुड़े नए फीचर्स में को-होस्टिंग स्पेसेज और बेहतर लाइव कैप्शंस शामिल हैं। इसके अलावा स्पेस होस्ट करने वाले यूजर को हाइलाइट करने के लिए नया फीचर टेस्ट किया जा रहा है और यूजर्स की प्रोफाइल फोटो के किनारे पर्पल बबल दिखेगा।
एंड्रॉयड यूजर्स को मिला विकल्प
ऑडियो चैटिंग ऐप क्लबहाउस के विकल्प के तौर पर ट्विटर स्पेसेज एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आया है। फिलहाल, क्लबहाउस ऐप केवल iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इसकी लोकप्रियता को देखते हुए एंड्रॉयड पर भी यूजर्स को विकल्प दिए जा रहे हैं। ट्विटर स्पेसेज और क्लबहाउस की तर्ज पर सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक भी जल्द लाइव ऑडियो रूम्स ला सकती है। इंस्टाग्राम लाइव के दौरान यूजर्स को वीडियो ऑफ करने का विकल्प भी दिया गया है।