बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को मिला नया अपडेट, आए एक्सक्लूसिव क्रिसमस इवेंट्स
लोकप्रिय बैटल रॉय गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) को हाल ही में लेटेस्ट 1.8 अपडेट दिया गया है। गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर लाइव हो चुके अपडेट के साथ नए गेम मोड्स और क्रिसमस इवेंट्स दिए गए हैं। गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए कुछ इन-गेम इवेंट्स और कम्युनिटी इवेंट्स को BGMI का हिस्सा बनाया है। कंपनी ने छह सबसे लोकप्रिय गेम मोड्स रीओपेन करने का फैसला भी किया है।
गेम में शामिल हुआ रिऐक्ट सर्वाइवल मोड
अपडेट के साथ क्राफ्टॉन गेम में 'रिऐक्ट सर्वाइवल' मोड दे रही है। प्लेयर्स को इसमें स्क्विड गेम से प्रेरित रेड लाइट और ग्रीन लाइट खेलने का विकल्प मिलता है, जिसमें उनका कैरेक्टर ब्लू ट्रैकसूट में दिखता है। इस गेम में बिना जायंट रैबिट को पता चले फिनिश लाइन तक पहुंचना होता है। आर्केड मोड में जाकर यह गेम खेला जा सकता है और प्लेयर्स दोस्तों के साथ गेमिंग के लिए प्राइवेट रूम्स भी बना सकते हैं।
अपडेट के बाद मिलेंगे ये छह गेमिंग मोड
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया 1.8 अपडेट के साथ छह सबसे लोकप्रिय मोड्स गेम में मिलेंगे। मैच से पहले आइटम्स की लूट के लिए 'मेट्रो रॉयल मोड' जॉइन किया जा सकता है। 'सर्वाइवल टिल डॉन' में जॉम्बीज को मारने पर लूट आइटम्स मिलते हैं। 'वायरस इन्फेक्श' मोड में प्लेयर्स या जॉम्बीज के साथ लड़ने और 'हैवी मशीन गन 2.0' मोड में हेलिकॉप्टर और आर्मर्ड वीइकल-बेस्ड फाइट की जा सकती है। 'रयून थीम मोड' में प्लेयर्स को खास पावर्स मिल जाती हैं।
अपडेट के साथ नया रॉयल पास भी आया
क्राफ्टॉन ने नया रॉयल पास भी गेम में शामिल किया है, जिसके साथ थीम्ड वेपन स्किन्स और कॉस्ट्यूम सेट्स BGMI में मिलेंगे। प्लेयर्स स्नो सैंटा मॉन्सटर सेट, स्नो सैंटा मॉन्सटर UAZ और फ्रोजन गार्जियन सेट 360 UC (इन-गेम करेंसी) देकर खरीद सकते हैं। अपडेट के बाद नई लिमिटेड टाइम मिथिक विंटर-थीम वाली RPM6 भी उपलब्ध है, जिसका फायदा 20 दिसंबर, 2021 से अगले साल 17 जनवरी, 2022 के बीच मिलेगा।
मिले स्पाइडर मैन: नो वे होम क्रॉसओवर के संकेत
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की नई फिल्म 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' के बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम में क्रॉसओवर से जुड़े संकेत भी दिए गए हैं। BGMI गेम ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर इससे जुड़ा एक टीजर शेयर किया है। टीजर में गेम का आइकॉनिक हेलमेट स्पाइडर वेब (मकड़ी के जाले) से लिपटा नजर आ रहा है। हालांकि, इस क्रॉसओवर से जुड़े मोड्स, इवेंट्स और बदलावों की जानकारी सामने नहीं आई है।
31 दिसंबर तक डाटा ट्रांसफर कर लें प्लेयर्स
अगर आप पिछले साल बैन किए जाने से पहले PUBG मोबाइल गेम खेलते थे और इसका डाटा BGMI में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द ऐसा करना चाहिए। PUBG मोबाइल गेम से पुराना डाटा ट्रांसफर करने के लिए प्लेयर्स को 31 दिसंबर तक की डेडलाइन दी गई है, इसके बाद प्लेयर्स डाटा नए गेम में नहीं भेज पाएंगे। जरूरी शर्त यह है कि पिछले और नए गेम दोनों में एक ही सोशल मीडिया अकाउंट से लॉगिन होना चाहिए।
BGMI गेम में मिलते हैं सबसे ज्यादा मैप्स
दूसरे किसी भी बैटल रॉयल गेम की तुलना में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में सबसे ज्यादा गेमिंग मैप्स दिए गए हैं। प्लेयर्स इरेंगल, मिरामार, सैनहॉक, विकेंडी, लिविक और कैरेन जैसे करीब आधा दर्जन मैप्स पर गेमिंग कर सकते हैं।