Page Loader
क्राफ्टॉन का PUBG: न्यू स्टेट प्लेयर्स को तोहफा, गेम में नया मैप और मिलेंगे सरप्राइज रिवॉर्ड्स
PUBG: न्यू स्टेट को नए साल में कई अपडेट्स मिलेंगे।

क्राफ्टॉन का PUBG: न्यू स्टेट प्लेयर्स को तोहफा, गेम में नया मैप और मिलेंगे सरप्राइज रिवॉर्ड्स

Jan 01, 2022
11:37 am

क्या है खबर?

नए साल पर आपके लिए गेमिंग का अनुभव मजेदार होने वाला है और क्राफ्टॉन अपने बैटल रॉयल गेम के लिए अपडेट लाई है। PUBG: न्यू स्टेट गेम को इस साल बिल्कुल नया गेमिंग मैप मिलने वाला है और गेम डिवेलपर ने इसकी तस्वीरें शेयर की हैं। नए मैप में बर्फीले पहाड़ों के अलावा मॉडर्न बिल्डिंग्स दिख रही हैं, हालांकि इसका नाम सामने नहीं आया है। साउथ कोरियन कंपनी प्लेयर्स के लिए सरप्राइज गिफ्ट और रिवॉर्ड्स भी लेकर आई है।

घोषणा

अगले दो महीनों में पहला बड़ा अपडेट

क्राफ्टॉन ने आधिकारिक बयान में कहा, "हम ढेर सारा नया कंटेंट बनाने में व्यस्त थे, जिसे 2022 में रोलआउट करने की योजना है।" साल 2022 में होने वाले नए बदलावों से जुड़े अपडेट्स पर कंपनी ने बताया, "बड़े अपडेट्स का पहला बैच 2022 के शुरू के दो महीनों में रोलआउट किया जाएगा और इनसे जुड़ी जानकारी बाद में आपको दी जाएगी, इसलिए नया क्या आने वाला है, जानने के लिए जुड़े रहिए!"

मैप

नए मैप में हाइलाइटेड वीइकल्स का सपोर्ट

फाइनल रिलीज डेट सामने नहीं आई है लेकिन क्राफ्टॉन नया मैप पहली छमाही के आखिर तक रिलीज कर सकती है। यह मैप मौजूदा ट्रॉय और इरेंगल मैप्स के साथ ऐक्सेस किया जा सकेगा। इसमें इलेक्ट्रॉन जैसी हाइलाइटेड वीइकल्स के अलावा ड्रोन्स का सपोर्ट भी मिलेगा, जो नए गेम के खास एलिमेंट्स में शामिल हैं। इस मैप से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन तस्वीरों में यह शानदार लग रहा है।

गिफ्ट

नए साल पर मिलने लगे गिफ्ट और रिवॉर्ड्स

बेशक नए मैप और बड़े अपडेट्स के लिए इंतजार करना पड़े लेकिन PUBG: न्यू स्टेट प्लेयर्स को इंस्टेंट गिफ्ट्स मिलने शुरू हो गए हैं। ये गिफ्ट्स या रिवॉर्ड्स पाने के लिए आपको 'HAPPYNEWSTATE' कूपन कोड इस्तेमाल करना होगा। ऐसा करने पर छह चिकन मेडल्स और तीन रॉयल चेस्ट टिकट्स दिए जा रहे हैं। न्यू ईयर गिफ्ट्स सभी प्लेयर्स के लिए 1 जनवरी से लेकर 10 जनवरी, 2022 तक उपलब्ध होंगे।

दिक्कतें

गेम लॉन्च के वक्त आई थीं कई दिक्कतें

क्राफ्टॉन ने PUBG: न्यू स्टेट गेम लॉन्च के वक्त आईं तकनीकी दिक्कतों पर भी बात की। दरअसल, इस गेम का लॉन्च कई तकनीकी परेशानियों के चलते टालना पड़ा था और लॉन्च के बाद भी गेम में ढेरों बग्स मौजूद थे। कंपनी ने कहा, "बेशक हमारी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं थी लेकिन हम बैटलग्राउंड्स को बेहतर बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं और नए फीचर्स को इसका हिस्सा बना रहे हैं।"

उम्मीद

बेस्ट बैटल रॉयल गेम बनाने की कोशिश

PUBG: न्यू स्टेट और बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम बनाने वाली क्राफ्टॉन ने प्लेयर्स को उनकी उम्मीद से बेहतर गेमिंग अनुभव देने का वादा किया है। क्राफ्टॉन ने कहा, "हम यह तय करना चाहते हैं कि किसी भी लोकेशन या डिवाइस पर गेमिंग करने वाले हमारे सभी सर्वाइवर्स को सबसे अच्छा गेमिंग अनुभव और सेवाएं मिलें। बेहतर बैटलग्राउंड्स बनाने के लिए हम सर्वाइवर्स से मिलने वाली प्रतिक्रिया सुनने को तैयार हैं और कम्युनिटी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

बैटल रॉयल गेम PUBG: न्यू स्टेट 11 नवंबर को भारत समेत 200 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया गया। इस गेम को दुनियाभर में 4.5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और किसी बैटल रॉयल गेम के लिए यह नया रिकॉर्ड है।