
गूगल ने मैप्स ऐप में शुरू किया AI आधारित इमर्सिव व्यू फीचर
क्या है खबर?
गूगल मैप्स ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित इमर्सिव व्यू फीचर शुरू कर रही है।
टेक दिग्गज कंपनी ने I/O इवेंट 2022 में इस फीचर के बारे में पहली बार जानकारी दी थी।
गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि AI आधारित नया इमर्सिव व्यू फीचर फिलहाल न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स, लंदन, सैन फ्रांसिस्को और टोक्यो में ही उपलब्ध है।
कंपनी ने अभी तक इसे भारत में रोल आउट करने का जिक्र नहीं किया है।
कैसे करता है काम?
कैसे काम करता है नया फीचर?
गूगल मैप्स इमर्सिव फीचर AI पर आधारित है और यह एरियल व्यू के साथ स्ट्रीट व्यू को फ्यूज करता है।
यह स्थानों के लिए एक डिजिटल मॉडल बनाता है और ट्रैफिक अपडेट, मौसम अपडेट और शहर में एक स्थान कितना व्यस्त है, जैसी जरूरी जानकारी प्रदान करता है।
नए फीचर के साथ ऐप को एक टाइम स्लाइडर भी मिला है, जिससे यूजर्स यह देख सकते हैं कि अलग-अलग समय में कोई क्षेत्र कैसा दिखता है।
अन्य फीचर
गूगल ने की इनडोर और आउटडोर नेविगेशन लाइव व्यू फीचर की घोषणा
गूगल ने नए इमर्सिव व्यू फीचर के साथ-साथ AI आधारित इनडोर और आउटडोर नेविगेशन के लिए लाइव व्यू फीचर की भी घोषणा की है।
नया फीचर गूगल मैप्स यूजर्स को ऑग्मेंटेड रियालिटी (AR) के आधार पर पार्क, रेस्तरां, ATM और बहुत कुछ खोजने में मदद करता है।
गूगल ने कहा है, "हम इनडोर लाइव व्यू फीचर को बार्सिलोना, बर्लिन, फ्रैंकफर्ट, लंदन, मैड्रिड, मेलबर्न, पेरिस, प्राग, साओ समेत 1,000 से अधिक नए जगहों पर शुरू कर रहे हैं।"