
अमेजन ने किंडल न्यूजस्टैंड के माध्यम से समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बिक्री पर लगाई रोक
क्या है खबर?
अमेजन किंडल न्यूजस्टैंड के माध्यम से अब समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की मेंबरशिप नहीं बेच रही है।
किंडल न्यूजस्टैंड के माध्यम से लोगों ने किंडल के स्पेशल वर्जन के प्रकाशनों को सीधे अपने डिवाइस पर पढ़ा, लेकिन कंपनी का यह फैसला न्यूजस्टैंड के प्रेमियों को निराश कर सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन ने किंडल न्यूजस्टैंड पर सब्सक्रिप्शन बंद करने के साथ-साथ पत्रिकाओं और समाचार पत्रों की बिक्री को भी रोक दिया है।
सेवाएं
चरणबद्ध तरीके से कंपनी समाप्त कर रही सेवाएं
अमेजन ने 9 मार्च से ही न्यूजस्टैंड सब्सक्रिप्शन को बेचना बंद कर दिया है।
यूजर्स 5 जून के बाद अमेजन के जरिए प्रिंट सब्सक्रिप्शन मैनेज नहीं कर पाएंगे। यूजर्स को अब सीधे तौर पर अपने पसंदीदा प्रकाशन के साथ जुड़ना होगा।
वार्षिक सदस्यता 4 सितंबर तक उपलब्ध रहेंगी, यदि यूजर्स के पास 4 सितंबर के बाद तक किंडल न्यूजस्टैंड की सदस्यता है, तो उन्हें उनका पैसा वापस मिल जाएगा।