Page Loader
ओपेरा अपने ब्राउजर स्लाइड बार में जोड़ेगी ChatGPT, जानें कैसे करेंगे उपयोग
माइक्रोसॉफ्ट ने एज ब्राउजर के साथ ChatGPT को जोड़ने की घोषणा की है

ओपेरा अपने ब्राउजर स्लाइड बार में जोड़ेगी ChatGPT, जानें कैसे करेंगे उपयोग

Feb 12, 2023
09:30 pm

क्या है खबर?

ओपेरा ने अपने ब्राउजर स्लाइड बार में ChatGPT संचालित 'शॉर्टेन' नामक टूल जोड़ने की घोषणा की है। यह टूल वेब पेज और लेख का सारांश तैयार करेगा। नया फीचर कंपनी की ब्राउजर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स को इंटीग्रेट करने की योजना का हिस्सा है। यह ठीक उसी तरह है, जैसे माइक्रोसॉफ्ट वर्तमान में एज के साथ कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में बिंग सर्च इंजन और एज ब्राउजर के साथ ChatGPT को जोड़ने की घोषणा की थी।

कैसे काम करेगा टूल?

कैसे काम करेगा नया टूल?

ओपेरा ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि ChatGPT ओपेरा ब्राउजर में कैसे काम करेगा। नए फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को एड्रेस बार के दाएं कोने पर मौजूद शॉर्टेन टॉगल को एक्टिवेट करना होगा। इसे एक्टिवेट करते ही ChatGPT के साथ एक स्लाइड बार पॉप-अप के रूप में दिखाई देगा। यह उस लेख या वेबपेज का एक बुलेटेड सारांश उत्पन्न करेगा, जिसे आप देख रहे थे।