
भारतीय सेना ने सुरक्षित संचार के लिए व्हाट्सऐप की तर्ज पर बनाया SAI ऐप
क्या है खबर?
सबसे प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप और टेलीग्राम पर भेजी जानी वाले सूचनाओं के लीक होने के खतरे को देखते हुए भारतीय सेना ने इन्हीं मैसेजिंग ऐप की तर्ज पर नया सिक्योर एप्लीकेशन फॉर इंटरनेट (SAI) ऐप तैयार किया है।
सेना ने गुरुवार को इसे लॉन्च भी कर दिया है। इसके जरिए एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर एक जगह से दूसरे जगह सुरक्षित तरीके से आवाज, संदेश और वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
बयान
रक्षा मंत्रालय ने SAI को बताया बेहद सुरक्षित ऐप
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में इस ऐप को बेहद सुरक्षित बताया गया है।
बयान में कहा गया है, 'SAI मैसेजिंग एप्लिकेशन व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, SAMVAD और GIMS की तहर ही काम करता है। इसके अलावा यह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग भी करता है।
SAI स्थानीय इन-हाउस सर्वर और कोडिंग के साथ सुरक्षा सुविधाओं पर स्कोर करता है जिसे आवश्यकताओं के अनुसार कभी भी अपडेट किया जा सकता है।
विकसित
CERT-in और सेना साइबर समूह ने किया ऐप विकसित
रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि बेहद सुरक्षित माने जा रहे SAI ऐप को CERT-in अंकेक्षक लेखा परीक्षक और सेना साइबर समूह द्वारा तैयार किया गया है।
वर्तमान में इसका NIC पर बुनियादी ढांचा तैयार करने और iOS प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है।
इस ऐप का नाम इसे तैयार करने वाले कर्नल साई शंकर के नाम पर रखा गया है।
जानकारी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की सेना की सराहना
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षित संचार के लिए अलग ऐप विकसित किए जाने को लेकर भारतीय सेना की सराहना की है। उन्होंने कहा कि कर्नल साई शंकर ने यह ऐप विकसित कर देश की सेना को सुरक्षित और मजबूत बनाने का काम किया है।
उपलब्धि
आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत हासिल की बड़ी उपलब्धि
सेना के इस प्रयास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
अब तक सेना में सामान्य मैसेजिंग ऐप ही काम लिए जा रहे थे। इससे उनकी महत्वपूर्ण जानकारियां लीक हो रही थी।
इसको देखते हुए सेना ने कड़ी मेहनत कर SAI को विकसित किया है। आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत सरकार विभिन्न क्षेत्रों में किए जाने वाले नए इनोवेशन के लिए सहयोग और प्रोत्साहन देती है।
बैन
सेना ने जुलाई में बैन कर दिए थे 89 ऐप
बता दें कि मैसेजिंग ऐप्स के जरिए महत्वपूर्ण जानकारियों के लीक होने के खतरे को देखते हुए भारतीय सेना ने जुलाई में फेसबुक, PUBG, इंस्टाग्राम और ट्रूकॉलर सहित 89 ऐप्स पर बैन लगा दिया था।
उस दौरान सेना अधिकारियों ने सभी सैनिकों के अपने मोबाइल फोन से इन ऐप्स को डिलीट करने के निर्देश दिए थे।
इतना ही नहीं अधिकारियों ने आदेशों का पालन नहीं करने वाले सैनिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए थे।