अमेजन के बाद अब कोरा से 10 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक
फेसबुक और अमेजन के बाद अब सवाल और जवाब वेबसाइट कोरा (Quora) से भी बड़ी मात्रा में डाटा लीक हुआ है। कंपनी ने बताया कि हैकर्स ने वेबसाइट के सिस्टम में सेंध लगाकर लगभग 10 करोड़ यूजर्स की निजी और सार्वजनिक सूचनाएं चुरा ली है। कंपनी के मुताबिक, फिलहाल यह खामी दूर कर ली गई है और कानूनी एजेंसियों के साथ मिलकर मामले की जांच की जा रही है। आइये जानते हैं इस मामले से जुड़ी पूरी जानकारी।
कंपनी ने नहीं दी डाटा लीक की पूरी जानकारी
कोरा ने बताया कि इस लीक से लगभग 10 करोड़ यूजर्स प्रभावित हुए हैं। इनमें से कुछ यूजर्स की मामूली डिटेल्स लीक हुई हैं। कंपनी ने इस बारे में जानकारी नहीं दी है कि कुल कितने यूजर्स का डाटा लीक हुआ है, लेकिन कंपनी इससे प्रभावित यूजर्स को ईमेल भेजकर उनके लीक हुए डाटा के बारे में जानकारी दे रही है। इस लीक में यूजर्स की ईमेल आईडी, पासवर्ड और डायरेक्ट मैसेज जैसी जानकारियां लीक हुई हैं।
डेमोग्राफिक जानकारी लीक होने की भी संभावना
कंपनी ने बताया कि ईमेल, डायरेक्ट मैसेज और पासवर्ड के अलावा यूजर्स की कॉन्टेक्ट और डेमोग्राफिक जानकारी लीक होने की भी संभावना है। साथ ही पब्लिकली पोस्टेड सवाल और जवाब भी लीक हो सकते हैं।
यूजर्स को करना होगा यह काम
कोरा ने अभी तक इस डाटा लीक की वजह का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह कानूनी एजेंसियों और डिजिटल फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है। एहतियात के तौर पर कंपनी ने उन यूजर्स के अकाउंट लॉग आउट कर दिए हैं, जिनका डाटा लीक हुआ है। अगर आपके पास भी कोरा की तरफ से पासवर्ड बदलने का कोई मेल आता है तो वेबसाइट पर जाकर तुरंत अपना पासवर्ड बदल लें।
लीक हुए डाटा से यह खतरा
कोरा ने बताया कि लीक हुए डाटा को ID और फाइनेंशियल फ्रॉड के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, लेकिन उससे अकाउंट हैक होने का खतरा बना हुआ है। हैकर्स इन सूचनाओं के सहारे यूजर्स के ईमेल को फिशिंग अटैक का शिकार बना सकते हैं। इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक न करें। इसके अलावा सूचनाओं को डार्क वेब मार्केट में बेचने और ऐड टारगेटिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
अमेजन से भी हुआ था डाटा लीक
कुछ दिन पहले अमेजन के यूजर्स को कंपनी की तरफ से ईमेल मिला था, जिसमें उन्हें कंपनी का डाटा लीक होने की जानकारी दी गई थी। कंपनी ने यूजर्स को बताया कि उनके नाम और ईमेल आईडी कंपनी की वेबसाइट से लीक हो गए थे। कंपनी ने कहा कि यह लीक तकनीकी खामी के चलते हुआ था, जिसे अब ठीक कर लिया गया है। माना जा रहा है कि डाटा लीक की यह घटना 20 नवंबर से पहले हुई थी।