Page Loader
लेह: प्रधानमंत्री के घायल सैनिकों से मिलने की जगह पर उठे सवाल, सेना ने बताई सच्चाई

लेह: प्रधानमंत्री के घायल सैनिकों से मिलने की जगह पर उठे सवाल, सेना ने बताई सच्चाई

Jul 04, 2020
02:47 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को लेह दौरे के दौरान जिस अस्पताल में घायल सैनिकों से मुलाकात की थी, उसे लेकर कई सवाल उठ रहे थे। कांग्रेस पार्टी समेत सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस अस्पताल के असली होने पर सवाल उठा रहे थे। अब सेना की तरफ से बयान जारी कर इस पर सफाई दी गई है। सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस जगह पर घायल सैनिकों से मुलाकात की थी वह लेह के सामान्य अस्पताल का हिस्सा है।

मामला

क्या है मामला?

शुक्रवार को लेह दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने गलवान घाटी में झड़प के दौरान घायल हुए सैनिकों से मुलाकात की थी। इसकी कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इनके आधार पर कुछ लोग सवाल उठा रहे थे कि जहां पर सैनिकों को रखा गया है वो अस्पताल नहीं है और सैनिकों को सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के लिए यहां रखा गया है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी इसे लेकर सवाल उठाए गए थे।

ट्विटर पोस्ट

जवानों से मुलाकात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी

बयान

सेना ने अपने बयान में क्या कहा है?

सेना ने बयान जारी कर कहा है कि लेह के सामान्य अस्पताल के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जिस जगह घायल सैनिकों से मिले थे, उसे लेकर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। यह दुखद है कि कुछ लोग सैनिकों के इलाज पर सवाल उठा रहे हैं। सेना अपने जवानों को सर्वोत्तम इलाज देती है। यह साफ किया जाता है कि जहां सैनिकों को रखा गया है वो 100 बेड के साथ लेह सामान्य अस्पताल का हिस्सा है।

बयान

कोरोना वायरस के कारण बनाया गया अलग वार्ड

सेना ने बयान में आगे कहा कि कोरोना वायरस के कारण सामान्य अस्पताल के कुछ वार्डों को आईसोलेशन वार्ड में बदलना पड़ा। इसलिए आमतौर पर ऑडियो वीडियो ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले हॉल को वार्ड में बदला गया है। कोरोना वायरस प्रभावित इलाकों से बचाने के लिए इन जवानों को गलवान के आने के बाद से ही इस वार्ड में रखा गया है। जनरल एमएम नरवणे और सेना के दूसरे कमांडर भी इसी जगह आकर सैनिकों से मिले थे।

ट्विटर पोस्ट

अस्पताल को लेकर उठाए जा रहे सवाल

लेह दौरा

सबको चौंकाते हुए लेह दौरे पर पहुंचे थे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को सबको चौंकाते हुए लद्दाख के लेह दौरे पर पहुंच गए थे। इस दौरे पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि गलवान में भारतीय सेना के सैनिकों ने जो बहादुरी दिखाई उससे पूरी दुनिया को संदेश गया है और आपकी भुजाएं चट्टानों जैसी हैं। उनके संबोधन की मुख्य बातें आप यहां टैप कर पढ़ सकते हैं।